भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs NZ 2nd T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मैच में टीम इंडिया ने नागपुर में न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी। अब भारतीय टीम जीत की लय को बरकरार रखते हुए सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
IND vs NZ का दूसरा टी20 मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। टॉस का फैसला मैच से लगभग आधे घंटे पहले किया जाएगा। फैंस शाम 6:30 बजे से ही टॉस का रोमांच महसूस कर सकते हैं।
मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लिया जा सकता है। यदि आप बिना किसी खर्च के मैच देखना चाहते हैं, तो डीडी स्पोर्ट्स चैनल फ्री में मुकाबले की ब्रॉडकास्टिंग करेगा।
पहले मैच में अभिषेक शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी से फैंस को खूब रोमांच मिला था। दूसरी ओर, गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह की जोड़ी कीवी बल्लेबाजों के लिए चुनौती बनेगी।
पहले मैच में अपनी ही गेंदबाजी पर फील्डिंग करते हुए अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे। उनकी उंगली पर बॉल लगी थी और खून आता भी देखा गया। अब यह स्पष्ट नहीं है कि अक्षर दूसरे मुकाबले में खेल पाएंगे या नहीं। यदि अक्षर बाहर बैठते हैं, तो उनकी जगह रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है। बीसीसीआई ने अभी तक इस बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है। कीवी टीम अपने बॉलर्स और बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम को झटका! नेशनल सिलेक्टर ने किया विदाई का ऐलान, आखिर क्यों छोड़ रहे हैं साथ?
पहले मैच में हार के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम किसी भी स्थिति में सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगी। फैंस को रायपुर में रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। भारतीय टीम अपनी जीत की लय को जारी रखना चाहेगी, जबकि न्यूजीलैंड भी मुकाबले में संतुलन बनाने और सीरीज को 1-1 करने का प्रयास करेगी।