इंग्लैंड क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
England Cricket Team News: इंग्लैंड क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। नेशनल सिलेक्टर ल्यूक राइट ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। इसकी आधिकारिक पुष्टि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कर दी है। यह घोषणा इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया में खेले गए ऐतिहासिक एशेज सीरीज में 4-1 से हार के बाद की गई। ल्यूक राइट को नवंबर 2022 में इंग्लैंड टीम का सिलेक्टर नियुक्त किया गया था और तीन साल से थोड़े अधिक समय तक उन्होंने इस जिम्मेदारी को निभाया। उनके कार्यकाल के दौरान इंग्लैंड का प्रदर्शन ICC टूर्नामेंट्स में मिश्रित रहा।
ल्यूक राइट के कार्यकाल में इंग्लैंड का प्रदर्शन कई महत्वपूर्ण टूर्नामेंट्स में औसत रहा। टीम 2023 और 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाई। इसके अलावा, इंग्लैंड 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। हालांकि, 2024 T20 वर्ल्ड कप में टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन वहां उसे बाद में चैंपियन बनी टीम इंडिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इन परिणामों के बावजूद राइट ने हमेशा टीम और खिलाड़ियों के विकास पर ध्यान केंद्रित रखा।
ल्यूक राइट ने अपने इस्तीफे का मुख्य कारण परिवार से दूर रहना बताया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में नेशनल सिलेक्टर के रूप में काम करना उनके लिए गर्व और सम्मान की बात रही है, लेकिन इस भूमिका में लगातार यात्रा और लंबे समय तक घर से दूर रहना पड़ा। उनके पास एक युवा परिवार है और उन्हें लगता है कि अब यह जिम्मेदारी किसी और को सौंपने का सही समय है। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में मिलने वाले नए क्रिकेटिंग अवसरों के लिए वे उत्साहित हैं।
ये भी पढ़ें: 20 साल बाद चैंपियन कोच की वापसी, 2005 में दिलाई थी जीत, अब फिर संभालेंगे कमान; बोर्ड को कहा शुक्रिया
ECB के मेंस क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने ल्यूक राइट के योगदान की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि ल्यूक के साथ काम करना शानदार अनुभव रहा और इंग्लिश क्रिकेट में उनका योगदान असाधारण रहा। रॉब की ने कहा कि राइट सिर्फ एक सिलेक्टर नहीं थे, बल्कि उन्होंने इस भूमिका को मजबूती और दिशा दी। उनका जाना इंग्लैंड क्रिकेट के लिए नुकसान है, लेकिन उनके और उनके परिवार के भविष्य के लिए सभी शुभकामनाएं देते हैं।