केएल राहुल और विराट कोहली (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। इस मुकाबले में विराट कोहली ने एक बार फिर भारतीय टीम को भार अपने कंधे पर उठाया और टीम को जीत के दहलीज पर पहुंचाया। 265 रनों का पीछा करते हुए विराट ने 84 रन बनाए लेकिन वो छक्का मारने के चक्कर में आउट हो गए। कोहली के आउट होने के बाद केएल राहुल काफी निराश नजर आ रहे थे।
कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टूर्नामेंट में दूसरे शतक के करीब पहुंच चुके थे लेकिन 84 रन पर वो हवाई शॉट खेलने के कारण लॉन्ग ऑन पर आउट हो गए। कोहली ने 43वें ओवर में जम्पा पर बड़े शॉट लगाने के चक्कर में आउट हुए। लक्ष्य का पीछा करने और शतक बनाने से चूकने की निराशा कोहली के चेहरे पर साफ झलक रही थी। वहीं उनके बल्लेबाजी साथी केएल राहुल के चेहरे पर भी निराशा दिख रही थी। निराश कोहली जब उनके पास से गुजरे, तो राहुल ने अपने साथी से कहा कि बड़ा शॉट खेलने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि वह जोखिम उठा रहे थे।
कोहली के आउट होने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में वापस जाते समय राहुल ने कहा, “मैं मार रहा था ना!” अपनी पारी के दौरान कोहली ने ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 50 से ज़्यादा रन बनाने के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 36 वर्षीय कोहली के नाम अब 24 अर्धशतक हैं, जो तेंदुलकर द्वारा बनाए गए पिछले रिकॉर्ड से एक ज़्यादा है।
KL Rahul to Virat Kohli after the dismissal: "Main maar raha tha na yaar (I was hitting it, man)". pic.twitter.com/iHE9g3FPUA — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 4, 2025
इससे पहले विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने थे। उन्होंने शिखर धवन के 701 रनों को पीछे छोड़ दिया और अब उनके नाम 16 पारियों में 746 रन हैं, जो क्रिस गेल के 791 के बाद प्रतियोगिता के इतिहास में दूसरे सबसे ज़्यादा रन हैं।
आस्ट्रेलिया की टीम भारत के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में मंगलवार को 49.3 ओवर में 264 रन पर आउट हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली आस्ट्रेलिया के लिये कप्तान स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 73 रन बनाये जबकि एलेक्स कैरी ने 61 रन का योगदान दिया। भारत के लिये मोहम्मद शमी ने तीन जबकि रविंद्र जडेजा और वरूण चक्रवर्ती ने दो दो विकेट लिये।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
265 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 4 विकेट से मुकाबले को जीत लिया। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए। विराट कोहली ने 84 रन बनाए। इसके साथ ही वो भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उसके अलावा केएल राहुल ने नाबाद 42, श्रेयस अय्यर ने 45, हार्दिक पांड्या ने 28, अक्षर पटेल ने 27 और रोहित शर्मा ने 28 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए जम्पा ने दो और नाथन एलिस ने दो विकेट चटकाए।