आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड के छठे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया था (फोटो- सोशल मीडिया)
India’s Women vs Pakistan’s Women Cricket Match: बीते रविवार 5 अक्टूबर को महिला वनडे विश्वकप 2025 के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच टूर्नामेंट का छठा मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में बेहतरीन प्रदर्शन किया। भारत ने पाकिस्तान को इस मुकाबले में 88 रन अंतर से एकतरफा हार प्रदान की। इस जीत के बाद पूरे देश में भारत की बेटियों के कारनामें पर जश्न मनाया गया। लोगों ने अपने-अपने हिसाब से टीम को बधाई दी।
इससे पहले एशिया कप 2025 के दौरान भारतीय पुरुष टीम ने पाकिस्तान को तीन बार हराया। इसमें फाइनल मुकाबला भी शामिल था। एशिया कप में जीत के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीम को बधाई देते हुए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया था। अब भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान टीम को धूल चटाई तो भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से बधाई देते हुए लिखा गया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर जारी है।’
Indian women beat Pak women by 88 runs in Women’s ODI World Cup. #𝐎𝐩𝐞𝐫𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐒𝐢𝐧𝐝𝐨𝐨𝐫 𝐜𝐨𝐧𝐭𝐢𝐧𝐮𝐞𝐬. 🎯 🏏 pic.twitter.com/03yeiHeCC7 — BJP (@BJP4India) October 6, 2025
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक बार फिर पाकिस्तान को हराकर अपने अपराजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखा। महिला वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान आज तक टीम इंडिया को मात नहीं दे पाई है। साल 2005 से अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 12 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, और हर बार जीत भारत के नाम रही है। हाल ही में हुए महिला वनडे विश्व कप 2025 के मुकाबले में भी यही कहानी दोहराई गई, जब टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर 12-0 की बढ़त बना ली। यह जीत न सिर्फ प्रदर्शन के लिहाज से शानदार रही, बल्कि भारतीय टीम के आत्मविश्वास को भी दर्शाती है।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट का कांड! क्रीज में था बल्ला, फिर भी पाकिस्तान की बल्लेबाज आउट करार, जानिए क्या कहता है नियम?
हालांकि मैच के बाद एक बार फिर वही नजारा देखने को मिला जिसने पहले भी चर्चा बटोरी था“नो हैंडशेक” का मामला। एशिया कप 2025 के दौरान भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच तीन मुकाबले खेले गए थे, और उन सभी में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने से परहेज़ किया था। विश्व कप मुकाबले में भी यही सिलसिला जारी रहा। जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से दूरी बनाए रखी।