विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल और बाबर आजम (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: आईसीसी ने टेस्ट की ताजा रैंकिंग साझा कर दी है। इस रैंकिंग में पहले स्थान पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट विराजमान हैं। जबकि दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन हैं। इस रैंकिंग में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को काफी फायदा पहुंचा है। लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम को नुकसान झेलना पड़ा है।
आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल है। जबकि इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को 3 पायदान का फायदा हुआ है और वह अब चौथे स्थान पर आ गए हैं। उनके आलावा विराट कोहली को दो पायदान का फायदा हुआ है और यशस्वी को एक स्थान की उछाल मिली है।
– Rohit Sharma stays at 6.
– Yashasvi Jaiswal moves to 7.
– Virat Kohli moves to 8.Big changes in ICC Test ranking for Indian batters. 🇮🇳 pic.twitter.com/QDcpsc4Nxl
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 28, 2024
विराट कोहली आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में में पहले 10वें स्थान पर थे, लेकिन वह अब 8वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहले 8वें स्थान पर थे, लेकिन वह अब रैंकिंग में 7वें स्थान पर हैं। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का लचर प्रदर्शन था, जिसकी वजह से उनकी रैंकिंग में गिरावट आई है और वह तीसरे नंबर पर से सीधे अब 9वें स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2025 में हुई जहीर खान की एंट्री, लखनऊ सुपर जायंट्स के बने मेंटर
आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग के टॉप 10 में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी हैं, वह इस रैंकिंग में छठे स्थान पर हैं। उनके बाद सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं जो 7वें स्थान पर है और फिर विराट कोहली हैं, जो 8वें स्थान पर हैं।
वहीं पाकिस्तान के खिलाफ 191 रनों की शानदार पारी खेलने की वजह से बांग्लादेश के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। वह अब 25वें स्थान से 17वें नंबर पर आ गए हैं। उन्हें 7 पायदान का फायदा हुआ है।