आईसीसी ने टी20 में पावरप्ले के लिए लागू किया नया नियम (फोटो- सोशल मीडिया)
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंलिस (ICC) में पिछले कुछ समय के क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बदलाव को लेकर चर्चाओं का जोर था। अब खबर आ रही है कि आईसीसी ने टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले को लेकर एक नए नियम का ऐलान किया है। ये नया नियम उस स्थिति में लागू किया जाएगा, जब मुकाबले में ओवर कम किए जाएंगे।
इसमें बल्लेबाजी करने वाली टीम के ओवर कम होने पर पावरप्ले के ओवर कम कर दिए जाएंगे। आमतौर पर 20 ओवर के टी20 मुकाबले में 6 ओवर का पावरप्ले होता है। यदि बारिश या किसी अन्य कारण से मुकाबले के ओवर्स में कटौती होती है, तो फिर ऐसे में पावरप्ले के ओवर या गेंद की संख्या कम की जाएगी।
आईसीसी के नए नियम के तहत यदि कोई टी20 मुकाबला 19 ओवर का होता है, तो फिर ऐसी स्थिति में पावरप्ले के ओवर्स 5.4 किया जाएगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की तरफ से हर ओवर के हिसाब से पावरप्ले के ओवर्स की संख्या निर्धारित करने का फैसला किया गया है।
पहले नियम था कि यदि कोई टीम 8 ओवर बल्लेबाजी कर रही है तो ऐसी स्थिति में 2 ओवर का पावरप्ले किया जाता था। वहीं, 9 ओवर के खेल में 3 ओवर का पावरप्ले होता था।
ओवर की संख्या | पावरप्ले ओवर्स का नियम |
---|---|
5 ओवर | 1.3 |
6 ओवर | 1.5 |
7 ओवर | 2.1 |
8 ओवर | 2.2 |
9 ओवर | 2.4 |
10 ओवर | 3 |
11 ओवर | 3.2 |
12 ओवर | 3.4 |
13 ओवर | 3.5 |
14 ओवर | 4.1 |
15 ओवर | 4.3 |
16 ओवर | 4.5 |
17 ओवर | 5.1 |
18 ओवर | 5.2 |
19 ओवर | 5.4 |
आईसीसी ने टी20 इंटरनेशनल के लिए ये नया नियम बनाकर इसे लागू किया है। ये नियम इंग्लैंड में खेली जाने वाली घरेलू टी20 टूर्नामेंट टी20 ब्लास्ट में पिछले कई सालों से प्रयोग किया जा रहा है। हो सकता है कि आईसीसी ने इसी नियम को ध्यान में रखते हुए टी20 इंटरनेशनल के लिए ये रूप बनाया हो।
AUS vs WI: बारबाडोस में तेज गेंदबाजों का कहर, दो दिन में गिर गए दो दर्जन विकेट
आईसीसी के इस नियम के तहत जब भी पावरप्ले खत्म होगा, उस वक्त फील्ड अंपायर फील्डिंग कर रही टीम को इशारा देकर समझा देगा। ऐसे में उस टीम के कप्तान को समझ में आ जाएगा कि अब पावरप्ले खत्म हो चुका है।