टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में पहुंचा IPL का खिलाड़ी (फोटो- सोशल मीडिया)
शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड दौरे की खराब शुरुआत हुई है। पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 5 विकेट के बड़े अंतर से शिकस्त दी। लीड्स टेस्ट के अंतिम दिन इंग्लिश टीम 350 का स्कोर आसानी से चेज कर दिया। जिसके बाद टीम इंडिया की कई कमियां भी उजागर हो गई। भारतीय टीम ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 471 और दूसरी पारी में 364 रन का स्कोर खड़ा किया। फिर भी टीम इंडिया ने मुकाबला गंवा दिया।
टीम इंडिया की इस हार का सबसे बड़ा कारण उसकी कमजोर गेंदबाजी और खराब फील्डिंग रही। जिसके कारण शुभमन एंड कंपनी सीरीज में 1-0 के अंतर से पिछड़ गई है। अब टीम को दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेलना है। इसके लिए टीम इंडिया जमकर तैयारी कर रही है। इसी बीच टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में एक नया खिलाड़ी नजर आया।
इस खिलाड़ी का आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलता है। ये कोई और नहीं बल्कि पंजाब किंग्स के स्टार स्पिन गेंदबाज हरप्रीत बराड़ हैं। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि हरप्रीत बराड़ टीम इंडिया के प्रैक्टिश सेशन में क्या कर रहे हैं? इसका खुसाला खुद उन्होंने किया है। हरप्रीत ने बताया कि शुभमन गिल के बुलावे पर यहां आए।
‘3 बार डूबा हूं…’, वीडियो के चक्कर में रवि बिश्नोई ने जोखिम में डाल दी जान
हरप्रीत बराड़ का टीम इंडिया में प्रैक्टिस सेशन में आने का वीडियो BCCI ने शेयर किया है। इस वीडियो में बराड़ ने बताया है कि उनकी पत्नी का घर बर्मिंघम के समीप स्विंडन में है। ये बर्मिंघम से केवल डेढ़ घंटे की दूरी पर है। बराड़ के कहा कि कल उन्होंने शुभमन से बात की। उन्हें कप्तान का मैसेज मिला। फिर मैंने सोचा कि चलो वहां जाकर प्रैक्टिस करते हैं। यह एक अलग अनुभव है। यह एक ऐसा अनुभव है, जैसे अपने परिवार के बीच में आना।
A feeling of home 🏠 away from home in Birmingham #TeamIndia | #ENGvIND | @arshdeepsinghh WATCH 🎥🔽 — BCCI (@BCCI) June 29, 2025
दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है। खबर है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले को मिस कर सकते हैं। उनकी जगह अर्शदीप सिंह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के बल्लेबाज क्रम से कुछ खिलाड़ियों को बाहर कर गेंदबाजों की एंट्री हो सकती है।