भारतीय महिला टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को हराकर त्रिकोणीय सीरीज का खिताब अपने नाम की। ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बॉलरों के लगातार चोटिल होने पर चिंता व्यक्त की और कहा कि सहयोगी स्टाफ वर्ल्ड कप से पहले इस समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रहा है। भारतीय महिला टीम के लिए इस सीरीज में 4 खिलाड़ियों ने डेब्यू किया।
श्रीलंका में खेले जा रहे त्रिकोणीय सीरीज में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर श्रीलंका को 97 रनों से हराने के बाद कहा कि मुझे पूरी टीम पर गर्व है। जिस तरह से लड़कियों ने बल्लेबाजी की वो शानदार था। हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते थे। हम टॉस जीतने पर पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे और हमने जिस तरह का खेल दिखाया उससे हम काफी खुश हैं।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 342 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर श्रीलंका को 245 रन पर ढेर कर दिया।उपकप्तान स्मृति मंधाना दिन की सबसे बड़ी स्टार रहीं जिन्होंने शानदार शतक जड़कर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई जिसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, अमनजोत कौर और हरमनप्रीत जैसी खिलाड़ियों ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।
हरमनप्रीत ने कहा कि हम कभी भी सुधार करना बंद नहीं कर सकते। बहुत सारे विभाग हैं जहां हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, चाहे वह बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या क्षेत्ररक्षण। हमारी तेज गेंदबाज चोटिल होती रहती हैं। यह ऐसी चीज है जिसका हमें ध्यान रखना होगा। कोच इस पर काम कर रहे हैं।
IND W vs SL W: भारतीय टीम ने त्रिकोणीय सीरीज पर जमाया कब्जा, श्रीलंका को हराकर जीता खिताब
उन्होंने अंत में कहा कि स्मृति और मेरे अलावा अन्य बल्लेबाजों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह बहुत सकारात्मक था। स्नेह राणा ने जिस तरह से गेंदबाजी की वह भी बहुत सकारात्मक था। बात करने के लिए बहुत सारी सकारात्मक बातें हैं लेकिन अभी मैं इस पल का आनंद लेना चाहती हूं। स्नेह को 15 विकेट लेने के लिए श्रृंखला की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया जबकि मंधाना को मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।