हरमनप्रीत कौर (फोटो-सोशल मीडिया)
Jaipur Wax Museum to Honour Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला टीम की कप्तान और वर्ल्ड कप विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। जयपुर वैक्स म्यूजियम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का वैक्स स्टैच्यू बनने जा रहा है। जिसकी प्रकिया भी शुरू हो चुकी है।
हरमनप्रीत कौर दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई है। जिनका अपना वैक्स स्टैच्यू होगा। वर्ल्ड कप जीतने के बाद महिला खिलाड़ियों का मान-सम्मान बढ़ा है। यह उपलब्धि क्रिकेट जगत में उनके असाधारण योगदान और प्रभाव को दर्शाती है। वैक्स स्टैच्यू तैयार करने के लिए म्यूजियम की एक विशेषज्ञ टीम ने हाल ही में वनडे विश्व कप विजेता कप्तान से मुलाकात की और उनका पूरा शरीर मापा। इस दौरान टीम ने हाई-क्वालिटी फोटो और वीडियो शूट भी किए, जो मूर्ति बनाने के लिए रेफरेंस सामग्री के रूप में इस्तेमाल किए जाएंगे।
म्यूजियम अधिकारियों के अनुसार, डिटेल्ड सेशन के दौरान हरमनप्रीत बेहद विनम्र रहीं और पूरे प्रोसेस में टीम का पूरा सहयोग किया। उन्होंने वैक्स फिगर बनने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया को समझने में गहरी रुचि दिखाई। इसी दौरान उन्होंने म्यूजियम के प्रमुख आकर्षणों में से एक ‘शीश महल’ की भी प्रशंसा की।
म्यूजियम के क्यूरेटर और फाउंडर अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि हरमनप्रीत इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित थीं और उन्होंने इसके लिए जयपुर वैक्स म्यूजियम का धन्यवाद किया। यह म्यूजियम 300 साल पुरानी हेरिटेज साइट में बना एक अनोखा सांस्कृतिक केंद्र है, जहां इतिहास, कला और राष्ट्रीय गौरव का संगम देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें: महिला वर्ल्ड कप जीत के बाद स्नेह राणा को मिला बड़ा तोहफा, रेल मंत्रालय ने दिया प्रमोशन
श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर वैक्स म्यूजियम की पॉलिसी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज पर सकारात्मक प्रभाव छोड़ने वाले आइकॉन को शामिल करने पर विशेष जोर दिया जाता है। फिलहाल म्यूजियम में सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, विराट कोहली, साइना नेहवाल और संदीप सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के वैक्स स्टैच्यू मौजूद हैं। हरमनप्रीत का फिगर इस आइकॉनिक कलेक्शन में एक और महत्वपूर्ण नाम जोड़ देगा। वैक्स फिगर के उद्घाटन समारोह में हरमनप्रीत कौर अपने परिवार के साथ शामिल होंगी।
महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 45.3 ओवरों में महज 246 रन पर सिमट गई। इसी के साथ भारत ने 52 रन से खिताबी मुकाबला जीतकर पहला महिला क्रिकेट विश्व कप का खिताब अपने नाम किया।