हरमनप्रीत कौर (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने रविवार को अपनी तेज गेंदबाजों के लगातार चोटिल होने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा है कि सहयोगी स्टाफ एकदिवसीय विश्व कप से पहले इस समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रहा है। हरमनप्रीत कौर ने ये बात श्रीलंका से 97 रन की जीत के बाद कही। भारतीय महिला टीम ने इस सीरीज में कुल पांच मुकाबले खेले, जिसमें से चार में जीत हासिल करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
मैच सेरेमनी में उन्होंने कहा कि उनको पूरी टीम के इस प्रदर्शन पर गर्व है। टीम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहती है। हम टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। इस मैच में टीम जिस तरह से खेली है उससे हम काफी खुश हैं।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 342 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर श्रीलंका को 245 रन पर ढेर कर दिया। उपकप्तान स्मृति मंधाना दिन की सबसे बड़ी स्टार रहीं जिन्होंने शानदार शतक जड़कर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई जिसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स, स्नेह राणा, अमनजोत कौर और हरमनप्रीत जैसी खिलाड़ियों ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।
हरमनप्रीत कौर ने टीम में गेंदबाजों के चोटिल होने के लिए चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि “हम कभी भी सुधार करना बंद नहीं कर सकते। बहुत सारे विभाग हैं जहां हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं, चाहे वह बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या क्षेत्ररक्षण। हमारी तेज गेंदबाज चोटिल होती रहती हैं। यह ऐसी चीज है जिसका हमें ध्यान रखना होगा। कोच इस पर काम कर रहे हैं।”
इसके आगे कप्तान ने बताया कि स्मृति और मेरे अलावा अन्य बल्लेबाजों ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह बहुत सकारात्मक था। स्नेह राणा ने जिस तरह से गेंदबाजी की वह भी बहुत सकारात्मक था। बात करने के लिए बहुत सारी सकारात्मक बातें हैं लेकिन अभी मैं इस पल का आनंद लेना चाहती हूं। स्नेह को 15 विकेट लेने के लिए श्रृंखला की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया जबकि मंधाना को मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।