संजू सैमसन (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs SA 5th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में लंबे समय बाद संजू सैमसन को मौका मिला। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 231 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस मुकाबले में संजू सैमसन ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 22 गेंदों में 37 रन बनाए और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई इस पारी के साथ ही संजू सैमसन ने टी20 क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ वह भारत के सातवें ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 8 हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। संजू से पहले यह उपलब्धि रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन, सूर्यकुमार यादव, सुरेश रैना और केएल राहुल हासिल कर चुके हैं। लंबे समय तक प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने के बावजूद संजू ने मौका मिलते ही खुद को साबित किया।
अगर संजू सैमसन के टी20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक कुल 320 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान संजू ने 30.08 के औसत से 8033 रन बनाए हैं। उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता साफ देखने को मिलती है, जिसमें उन्होंने 6 शतक और 51 अर्धशतक लगाए हैं। तेज स्ट्राइक रेट और दबाव में रन बनाने की क्षमता संजू को खास बनाती है।
संजू सैमसन ने इसी मैच के दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपने 1000 रन पूरे कर लिए। वह भारत की तरफ से यह मुकाम हासिल करने वाले 14वें बल्लेबाज बन गए हैं। संजू ने यह उपलब्धि अपने 52वें मैच की 44वीं पारी में हासिल की। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम अब 1032 रन दर्ज हैं, जो उन्होंने 25.80 के औसत से बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से 3 शतक और 3 अर्धशतक निकल चुके हैं।
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या का पावरफुल शो! SA के खिलाफ मैदान पर मचाया कोहराम, तोड़ा अभिषेक शर्मा का रिकॉर्ड
संजू सैमसन के इस प्रदर्शन के बाद अब सभी की नजरें आने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड पर टिकी हैं। सवाल यही है कि क्या चयनकर्ता संजू को बड़े टूर्नामेंट में मौका देंगे या नहीं। हालांकि मौजूदा प्रदर्शन ने उनके दावे को मजबूत जरूर किया है।