गेराल्ड कोएट्जी (सौजन्यः आईसीसी- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज में 3-1 से हरा दिया है। हार के बाद दक्षिण अफ्रीका को एक और झटका लगा है। ICC ने गेराल्ड कोएट्जी पर जुर्माना लगाया है। कोएट्जी ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के चौथे मैच के दौरान अंपायर के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। उन पर मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।
इसके साथ ही डिमेरिट अंक भी जोड़े गए हैं। दरअसल, जोहान्सबर्ग में खेले गए मैच के दौरान भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 283 रन बनाए थे। इस दौरान संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने नाबाद शतक जड़े थे। कोएट्जी भारत की पारी का 15वां ओवर फेंक रहे थे। उन्होंने इस ओवर के दौरान अंपायर को अपशब्द कहे।
Scott Edwards, Sufyan Mehmood, and Gerald Coetzee were found guilty of breaching the ICC Code of Conduct.https://t.co/wBXgVcuEET
— ICC (@ICC) November 19, 2024
इसके चलते उन पर जुर्माना लगाया गया। अहम बात यह है कि कोएट्जी ने अपनी गलती भी स्वीकार कर ली है। कोएट्जी पर कितना जुर्माना लगाया गया है- ICC ने अपनी वेबसाइट के जरिए जानकारी दी कि कोएट्जी पर जुर्माना लगाया गया है। कोएट्जी को अपनी मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना जुर्माने के तौर पर देना होगा। उन्होंने लेवल 1 का अपराध किया है। मैच फीस के जुर्माने के साथ ही उनके खाते में एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ा जाएगा।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जोहान्सबर्ग में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 135 रन से जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 283 रन बनाए। इस दौरान सैमसन ने नाबाद 109 रन बनाए। उन्होंने 9 छक्के और 6 चौके लगाए। तिलक वर्मा ने नाबाद 120 रन बनाए। उन्होंने 9 चौके और 10 छक्के लगाए। जवाब में साउथ अफ्रीका 148 रन ही बना सका। कोएट्जी ने भारत की पारी के दौरान 3 ओवर गेंदबाजी की और 43 रन दिए। भारत ने इस मैच में जीत के साथ सीरीज अपने नाम की।
जानकारी के लिए बता दें कि अब भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत होने वाली ये टेस्ट सीरीज दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम ह, क्योंकि ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का जरिया है।