सूर्यकुमार यादव (फोटो-सोशल मीडिया)
ICC Fines Suryakumar Yadav 30 Per Cent Match Fee: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को एशिया कप 2025 के ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद दिए गए बयानों के चलते आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इसके तहत उन पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
आईसीसी के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन के अनुसार, सूर्यकुमार यादव के बयान सीमा पार सैन्य तनावों की अप्रत्यक्ष रूप से चर्चा करते हैं, जिससे खेल के गैर-राजनीतिक स्वरूप को ठेस पहुंची है। यादव ने अपने बयान में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति एकजुटता व्यक्त की थी और भारत की जीत को भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित किया था।
पीटीआई के अनुसार सुनवाई के दौरान सूर्यकुमार ने खुद को निर्दोष बताया, लेकिन उनकी दलीलें अस्वीकार कर दी गईं। इस फैसले के खिलाफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईसीसी में औपचारिक अपील दायर की है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी में सूर्यकुमार के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराते हुए उनके बयान को “राजनीतिक” और “उकसाने वाला” करार दिया था। पीसीबी का कहना है कि इस तरह के बयान खेल भावना के खिलाफ हैं और इससे दोनों देशों के बीच पहले से तनावपूर्ण माहौल और खराब हो सकता है।
यह भी पढ़ें: हारिस रऊफ को भारत के खिलाफ इशारा करना पड़ा महंगा, ICC ने ठोका जुर्माना, फरहान को भी मिली वार्निंग
भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले और बाद में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा पारंपरिक हैंडशेक से इंकार करना भी चर्चाओं में रहा, जिसे भारत ने पहलगाम हमले के शहीदों के प्रति सम्मान का प्रतीक बताया था।
उधर, पाकिस्तान के खिलाड़ी भी विवादों से दूर नहीं रहे। दुबई में भारत से हार के दौरान साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक पूरा करने के बाद बंदूक चलाने जैसी अशोभनीय हरकत की, जिसे सोशल मीडिया पर आलोचना झेलनी पड़ी। वहीं हैरिस रऊफ भी भारतीय खिलाड़ियों और दर्शकों से भिड़ते नजर आए। इस पर भारतीय टीम प्रबंधन ने भी आईसीसी को औपचारिक शिकायत सौंपी है।
भारत-पाकिस्तान मुकाबले क्रिकेट से कहीं आगे निकलकर अब राजनीतिक और भावनात्मक भावनाओं का केंद्र बनते जा रहे हैं। ऐसे में आईसीसी की भूमिका केवल खेल तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि उसे खेल भावना और मर्यादा बनाए रखने की कठिन चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।