गंभीर गंभीर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। जहां सुर्याकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया। भारत ने इस सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की। जिसके बाद टीम के नए कोच गौतम गंभीर ने भारत की इस जीत पर प्रतिक्रिया दी है।
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने पहला मैच 7 विकेट से जीता, जबकि दूसरा मुकाबला 86 रन से जीता और फिर हैदराबाद में तीसरा मैच 133 रन के बड़े अंतर से जीता है। तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 297 रन का ऐतिहासिक स्कोर बनाया था। जिसके बाद भारतीय टीम की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। इस जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, “हमें एक और जीत मिल गई।”
A tour de force! 🇮🇳 pic.twitter.com/fzhpEaHxTN
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 12, 2024
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारत ने अभिषेक शर्मा का विकेट जल्दी खो दिया था, लेकिन इसके बाद संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव के बीच 173 रनों की यादगार साझेदारी हुई। इस मैच में सैमसन ने 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
एक तरफ सैमसन ने 47 गेंदों में 111 रन बनाए, वहीं सूर्यकुमार ने 35 गेंदों में 75 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया। इस मैच में भारत टी20 क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाला देश भी बन गया। इस लिस्ट में नेपाल सबसे ऊपर है, जिसने मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे, जबकि टीम इंडिया 297 रन ही बना सकी थी।
यह भी पढ़ें- भारत से मैच के पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका; वर्ल्ड कप से बाहर हुई स्टार गेंदबाज, इस खिलाड़ी को मिला मौका
गौरतलब है कि गौतम गंभीर ने श्रीलंका दौरे पर पहली बार भारतीय टीम के हेड कोच की कमान संभाली थी। उस समय टीम इंडिया ने टी20 सीरीज 3-0 से जीती थी और वनडे सीरीज में 2-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन फिर टी20 क्रिकेट में गौतम गंभीर की अगुआई में भारतीय टीम ने लगातार दूसरी सीरीज जीत ली है। इससे पहले टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में भी बांग्लादेश को 2-0 से हराया था।