भारतीय टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Gautam Gambhir Posts Strong Message on X: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांचवें मुकाबले में भारतीय टीम ने रोमांचक जीत हासिल की। भारतीय टीम ने ओवल में इंग्लैंड को 6 रनों से हराया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबर पर खत्म किया। इस जीत के बाद भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने टीम को एक खास मैसेज दिया।
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सोमवार को अपनी टीम के लिए एक भावुक संदेश पोस्ट किया। शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (5/104) ने दबाव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए। सिराज ने इस सीरीज में कुल 23 विकेट लिए।
374 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 367 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। हालांकि, यह मुकाबला काफी मजेदार रहा।सिराज ने ओवल के मुकाबले में कुल 9 विकेट चटकाए। उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने सिराज का साथ देते हुए 8 विकेट चटकाए।
ओवल में जीत के बाद भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने कहा एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि “हम कुछ जीतेंगे, कुछ हारेंगे… लेकिन हम कभी हार नहीं मानेंगे! शाबाश लड़कों!
We’ll win some, we’ll lose some…. but we’ll NEVER surrender! 🇮🇳 Well done boys! pic.twitter.com/lZ5pk4C4A5
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) August 4, 2025
14 जुलाई को, सिराज ने लॉर्ड्स में शोएब बशीर की एक गेंद को अपने स्टंप्स से टकराते हुए देखा। सिराज बहुत देर तक घुटनों के बल बैठा रहा, मानो समय वहीं रुक गया हो। उस समय वह शायद इस बात से बेहद दुखी था कि रवींद्र जडेजा की शानदार बल्लेबाज़ी का कोई फायदा नहीं हुआ और भारत ने इंग्लैंड को सीरीज में बढ़त दे दी।
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट ही आपको दूसरा मौका देती है…ओवल में एतिहासिक जीत के बाद गिल का रिएक्शन आया सामने
आज 4 अगस्त को सिराज ने एक फिर गस एटकिंसन को बोल्ड करके भारतीय टीम को 6 रनों से जीत दिला दी और भारत ने सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया। इसके बाद सिराज खुशी से झूम उठे, उनके चेहरे पर वही चिर-परिचित मुस्कान लौट आई। सिराज ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दरअसल डीके भाई (दिनेश कार्तिक) ने अंग्रेजी में सवाल पूछना शुरू कर दिया था, इसलिए उस समय सारी भावनाएं खत्म हो गईं।