उन्होंने कहा कि हर नेट सेशन को सार्थक बनाएं और उसी सोच के साथ तैयारी करें। जब हम मैदान में उतरें, तो खुद पर थोड़ा दबाव डालें। ये सिर्फ टिके रहने की बात नहीं है, बल्कि ये समझने की कोशिश करें कि दबाव में हम कैसे खेलते हैं, चाहे बल्लेबाज हों या गेंदबाज। प्रैक्टिस मैच और हर नेट सेशन को गंभीरता से लें और हर गेंद पूरे फोकस और मकसद के साथ खेलें।