भारतीय टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Five Reason to win Oval Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला भारतीय टीम ने अपने नाम किया। भारत ने इस मुकाबले को 6 रनों से जीतकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सीरीज को 2-2 से बराबर पर खत्म किया। इस मुकाबले मे मिली 6 रनों की जीत भारत की सबसे छोटी जीत है।
ओवल की जीत में पांच बड़े कारण सामने आई है या ये कहूं तो इस मुकाबले में कई हीरो सामने आए हैं। जिन्होंने ओवल के मुकाबले में भारतीय टीम को जीत दिलाने के लिए अपनी जी-जान लगा दी। आइए जानते हैं उन 5 कारणों के बारे में, जिसकी वजह से टीम इंडिया ने जीत दर्ज की।
जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज ने अपना काम बखूबी संभाला। इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने 9 विकेट चटकाए। पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए। वहीं सिराज का साथ प्रसिद्ध कृष्णा ने दिया। प्रसिद्ध कृष्णा ने दोनों पारियों में 4-4 विकेट चटकाए। इन दोनों के कारण ही भारत यह मुकाबला जीतने में सफल रही।
ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम ने सभी विकेट गंवाकर 396 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेलते हुए भारत को बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर किया। वहीं आकाश दीप ने 66 रनों की पारी खेली। जो बहुत काम आया। अंत में जडेजा और सुंदर ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को 396 रनों तक पहुंचाया। बल्लेबाजी की गहराई इस पुरे सीरीज में भारतीय टीम के पक्ष में गया।
यह भी पढ़ें: ओवल में भारत ने दर्ज की सबसे छोटी जीत, रनों के लिहाज से पहली बार हुआ ऐसा
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने ओवल टेस्ट में बल्ले से कमाल मचाया। नाइटवॉचमैन के रूप में उतरने के बाद आकाश दीप ने 66 रनों की पारी खेली। यह उनके करियर का पहला अर्धशतक है। आकाशदीप ने यशस्वी के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी की और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने मैच में दो विकेट भी लिए।
भारतीय टीम ने पांचवें दिन 80 ओवर पूरा होने के बाद भी नई गेंद नहीं लिया। पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन बनाने थे। वहीं भारत को जीत के लिए 4 विकेट लेने थे। इस पारी में भारतीय तेज गेंदबाजों ने पुरानी गेंद का फायदा उठाया। पुरानी गेंद भी उस समय हरकत कर रही थी और गेंद पुराना होने के कारण बल्ले पर अच्छी तरह से आ भी नहीं रही थी। जिस कारण से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रन बनाने में परेशानी हुई।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे पर चला मियां का जादू, IND vs ENG टेस्ट सीरीज में ऐसा करने वाले भारत के…
प्रसिद्ध कृष्णा का यह दौरा अच्छा नहीं जा रहा था। शुरुआत के दो मुकाबले के बाद प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग से बाहर कर दिया गया। जिसके बाद उन्हें फिर पांचवें टेस्ट में मौका मिला। इस टेस्ट में कृष्णा ने शानदार वापसी करते हुए कुल 8 विकेट लिए। दोनों पारियों ने उन्होंने 4-4 विकेट चटकाए। जो रूट को आउट करके भारत की वापसी कराई, उसके बाद टीम इंडिया को 6 रनों से जीत मिली।