विराट कोहली और अर्शदीप सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs AUS 1st ODI Match: पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस बारिश से बाधित मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस हार के साथ ही भारत का साल 2025 में लगातार जीत का सिलसिला थम गया।
साल 2025 भारतीय वनडे क्रिकेट के लिए शानदार रहा था। टीम इंडिया ने इस साल अब तक लगातार 8 वनडे मुकाबले जीते थे, जिनमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल भी शामिल था। रोहित शर्मा की कप्तानी में जनवरी से मार्च तक भारत ने अपराजेय प्रदर्शन किया था, लेकिन शुभमन गिल की अगुवाई में खेले गए पहले ही मुकाबले में टीम को हार का सामना करना पड़ा। यह साल की पहली हार थी, जिसने जीत के लंबे सिलसिले को रोक दिया।
दिलचस्प बात यह है कि यह पहली बार नहीं जब अक्टूबर का महीना टीम इंडिया के लिए अशुभ साबित हुआ हो। इससे पहले भी दो बार इसी महीने में भारत का वनडे में जीत का सिलसिला टूटा था। 13 अक्टूबर 1978 और 23 अक्टूबर 1991 को भी भारतीय टीम उस साल के अपने पहले वनडे मैच में हार गई थी। अब 2025 में तीसरी बार अक्टूबर में ही भारत की विजयी लय थम गई है।
इतना ही नहीं, दिसंबर 1990 में भी भारत को साल की पहली वनडे हार झेलनी पड़ी थी। इन आंकड़ों से यह साफ झलकता है कि भारतीय टीम के लिए अक्टूबर का महीना अक्सर चुनौतीपूर्ण रहा है।
पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। भारतीय पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। कमबैक कर रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए, जबकि कप्तान शुभमन गिल भी टिक नहीं सके। लगातार रुकावटों के चलते मैच को 50 की जगह 26-26 ओवर का कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया, खराब बल्लेबाजी रही भारत की हार का प्रमुख कारण
भारतीय टीम ने निर्धारित 26 ओवरों में 9 विकेट पर 136 रन बनाए। केएल राहुल ने सर्वाधिक 38 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल ने 31 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया। कप्तान मिचेल मार्श ने नाबाद 46 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।