पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट में बारिश (सौजन्यः एक्स)
रावलपिंडी: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आज यानी 30 अगस्त से शुरू होने वाला था। लेकिन पहले दिन के खेल पर बारिश ने खलल डाल दी है। इस सीरीज में बांग्लादेश आगे चल रहा है। टीम ने दो मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 10 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
तेज बारिश के कारण खिलाड़ी और टीम अधिकारी होटल में ही रुके रहे और अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:05 बजे दिन का खेल रद्द कर दिया। भारी बारिश के कारण मैदान का आउटफील्ड जलमग्न है। दोनों टीमें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में सबसे निचले स्थान पर काबिज वेस्टइंडीज से ठीक ऊपर हैं। इसमें बांग्लादेश सातवें स्थान पर और पाकिस्तान आठवें स्थान पर है।
The third One-Day match between Pakistan Shaheens and Bangladesh ‘A’ has been called off due to persistent rain and wet outfield.
Pakistan Shaheens won the three-match One-Day series 1-0.#PAKvBAN pic.twitter.com/3UsQWS2rZf
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) August 30, 2024
पिछले साल शान मसूद को कप्तान बनाए जाने के बाद से लगातार चार टेस्ट मैच हार चुके पाकिस्तान ने दिसंबर 2021 में दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद से एक भी घरेलू टेस्ट नहीं जीता है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये चार टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटे थे।
जानकारी के लिए बता दें कि बांग्लादेश के लिए दूसरा टेस्ट मैच 30 अगस्त से खेला जाना है। हालांकि इस टेस्ट के शुरू होने से एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने अपने प्लेइंग 12 की घोषणा कर दिया है। इस प्लेइंग 12 को देखकर काफी हैरानी हुई है। क्योंकि इसमें टीम के शानदार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का नाम नहीं हैं।
बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही हैं। जहां पहले मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद यह सभी को पता था कि दूसरे टेस्ट के लिए टीम में बदलाव होने वाले हैं। लेकिन शाहीन शाह के रूप में बदलाव होगा यह किसी ने शायद ही सोचा होगा।
(एजेंसी इनपुट के साथ)