साहिबजादा फरहान (फोटो-सोशल मीडिया)
Farhan says gunshot gesture not political in ICC hearing: साहिबजादा फरहान ने एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले के दौरान अपने जश्न को लेकर उठे विवाद पर सफाई दी है। उन्होंने शुक्रवार को आईसीसी की सुनवाई में कहा कि उनका जश्न किसी भी तरह से राजनीतिक नहीं था और इसका मकसद सिर्फ अपनी खुशी जाहिर करना था।
आईसीसीसी को सफाई देते हुए फरहान ने यह भी बताया कि उनके द्वारा किए गए गन सेलिब्रेशन को कुछ लोग गलत तरीके से समझ रहे हैं। फरहान ने बचने के लिए धोनी और कोहली के सेलिब्रेशन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारतीय दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी और विराट कोहली ने भी अतीत में इसी तरह के जश्न किए हैं।
भारत ने फरहान और हारिस रऊफ के इशारों को भड़काऊ मानते हुए आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई थी। फरहान ने यह जेस्चर 34 गेंदों में अर्धशतक पूरा करने के बाद किया था। उन्होंने भारत के खिलाफ तेज शुरुआत दिलाई थी। हालांकि, भारत में इस जश्न को संवेदनशील माना गया। खासकर पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को जोड़कर देखने लगे हैं। जिसके कारण विवाद और बढ़ गया।
तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को भी आलोचना झेलनी पड़ी, क्योंकि उन्होंने विकेट लेने के बाद ‘6-0’ दिखाने वाला इशारा किया और एक फाइटर जेट को गिराने की नकल की, जिसे कुछ लोगों ने राजनीतिक संदर्भ से जोड़ दिया। ICC की सुनवाई में रऊफ ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उनके इशारे का भारत से कोई संबंध नहीं है।
उन्होंने सवाल उठाया कि 6-0 का मतलब क्या होता है? इसे भारत से कैसे जोड़ा जा सकता है? इस पर ICC अधिकारी भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। सूत्रों के अनुसार, ICC फरहान और रऊफ दोनों पर जुर्माना लगा सकता है। यह जुर्माना उनके मैच फीस का 50% से 100% तक हो सकता है। हालांकि, निलंबन या बैन की कोई संभावना फिलहाल नहीं है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के कोच ने भारत को दी चेतावनी, कहा- सिर्फ 28 सितंबर का नतीजा ही मायने रखेगा
इसी बीच पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराकर एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। अब पाकिस्तान 28 सितंबर को भारत के खिलाफ फाइनल खेलेगा और 13 साल बाद एशिया कप जीतने की कोशिश करेगा। वहीं दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट के फाइनल में 41 साल में पहली बार भिड़ंत होगी।