इंग्लैंड टेस्ट टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
लीड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीतकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड की टीम दो बार भारत के खिलाफ 350 से ज्यादा रन चेज करने वाली पहली टीम बन गई है। इंग्लैंड और भारत के द्वारा टेस्ट में यह अब तक का एक मैच में सबसे ज़्यादा कुल रनों (1655) का रिकॉर्ड है।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए। इस दौरान भारत के लिए तीन खिलाड़ियों ने शतक लगाए। यशस्वी जायसवाल ने 101, शुभमन गिल ने 147 और ऋषभ पंत ने 134 रन बनाए। वहीं उसके अलावा केएल राहुल ने 42 और रविंद्र जडेजा ने 11 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने 4, स्टोक्स ने 4, ब्राइडन कार्स ने 1 और शोएब बशीर ने 1 विकेट चटकाए।
इंग्लैंड ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 465 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर भारत को 6 रनों की बढ़त मिली। इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने शतक जड़ा। ओली पोप ने 106, हैरी ब्रूक ने 99, बेन डकेट ने 62, जेमी स्मिथ ने 40, क्रिस वोक्स ने 38, और जो रूट ने 28 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5, प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 और सिराज ने 2 विकेट चटकाए।
भारत ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए। इस दौरान केएल राहुल और ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेली। केएल राहुल ने 137 और पंत ने 118 रन बनाए। पंत ने दोनों पारियों में शतक जड़ा। उसके अलावा साई सुदर्शन ने 30, करुण नायर ने 20 और रविंद्र जडेजा ने 25 रन बनाए। वहीं इंग्लैंड के लिए ब्राइडन कार्स ने 3, जोश टंग ने 3, शोएब बशीर ने 2, क्रिस वोक्स ने 1 और स्टोक्स ने 1 विकेट चटकाए।
भारत के खिलाफ रन चेज में इंग्लैंड का रिकॉर्ड, 93 सालों में एक बार हुआ ऐसा
371 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली है। इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने 149 रनों की पारी खेलकर मुकाबले को अपनी तरफ मोड़ लिया। वहीं जैक क्रॉली ने 65, बेन स्टोक्स ने 33 रन बनाए। वहीं जो रूट ने एक छोर संभालकर अर्धशतकीय पारी खेली। रूट ने नाबाद 53 और जेमी स्मिथ ने नाबाद 44 रन बनाए। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 2, शार्दुल ठाकुर ने 2 और जडेजा ने 1 विकेट लिए।