इंग्लैंड टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Sri Lanka vs England: श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने 53 रनों से जीत हासिल की। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड को मार्च 2023 के बाद पहली बार घर से बाहर वनडे सीरीज जीतने का गौरव मिला, जबकि श्रीलंका को पांच साल में पहली बार अपने घर पर वनडे सीरीज हारने का सामना करना पड़ा।
आर. प्रेमदासा स्टेडियम में पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने कप्तान हैरी ब्रूक और अनुभवी बल्लेबाज जो रूट के शतकों की मदद से 357 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ब्रूक ने पांचवें नंबर पर आकर 66 गेंदों में 11 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 136 रन बनाए। रूट ने 108 गेंदों में 111 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा जैकब बेथेल ने 65 रन जोड़कर टीम को और मजबूती दी। पिच बल्लेबाजी के अनुकूल थी और इंग्लैंड ने शुरुआत से ही मजबूत स्थिति बनाते हुए विपक्षी टीम पर दबाव बना दिया।
श्रीलंका ने भी तेजी से रन बनाने की कोशिश की। पथुम निसंका ने मात्र 25 गेंद में 50 रन की आक्रामक पारी खेली, जबकि पवन रथनायके ने वनडे करियर का पहला शतक जमाया। हालांकि, लगातार विकेट गिरने से टीम लक्ष्य के बेहद करीब नहीं पहुँच सकी और अंततः 53 रन से हार गई। मैच के दौरान अगर मिडिल ऑर्डर ने विकेट बचाए रखे होते, तो श्रीलंकाई टीम संभवतः मुकाबला जीत सकती थी।
यह भी पढ़ें: जो रूट ने ODI क्रिकेट में रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
इंग्लैंड के लिए यह जीत महत्वपूर्ण है। मार्च 2023 के बाद यह पहली बार है कि इंग्लैंड ने घर से बाहर कोई वनडे सीरीज जीती। उसके बीच वर्ल्ड कप 2023, चैंपियंस ट्रॉफी 2025, भारत और न्यूजीलैंड दौरे में टीम को कई हार का सामना करना पड़ा था।
दूसरी ओर, श्रीलंका का घरेलू दबदबा भी टूटा। श्रीलंका ने 2021 में भारत के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद लगातार पांच साल तक घर पर कोई वनडे सीरीज नहीं हारी थी। इस दौरान 2024 में भी भारत को मात दी गई थी। अब उनके घरेलू दबदबे में यह पहला अंतर आया है।