भारत बनाम इंग्लैंड महिला टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
भारत की महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की। सीरीज के पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को टी20 मुकाबले में 97 रन से धूल चटाई है। इसके साथ ही पांच टी20 मुकाबलों में टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम के खिलाफ जीत के साथ आगाज किया।
टीम इंडिया के लिए इस जीत में स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधान और डेब्यूटेंट श्री चरण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 211 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 14.5 ओवर में 113 रन पर सिमट गई। इस दौरान टीम इंडिया के डेब्यू कर रही श्री चरण ने चार विकेट लिए। इस हार के साथ ही इंग्लैंड की महिला टीम ने इंडिया के खिलाफ एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला।
पांच मैचों की सरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 97 रन के अंतर से हराया। इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में ये इंग्लैंड की महिला टीम के लिए सबसे बड़ी हार साबित हुई। इससे पहले साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेम्सफोर्ड टी20 में इंग्लैंड को 93 रन से हार मिली थी। अब टीम इंडिया ने उसे टी20 इंटरनेशनल की सबसे बड़ी हार दे दी है।
97 रन- भारत के खिलाफ, ट्रेंट ब्रिज, 2025
93 रन-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, चेम्सफोर्ड, 2019
72 रन- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, एडिलेड, 2025
57 रन- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, सिडनी, 2025
57 रन- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, ब्रेबोर्न, 2018
इंग्लैंड की कप्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 210 रन बनाए। इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 112 रन की विस्फोटक शतकीय पारी खेली। शतकीय पारी खेली। मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 77 रन साझेदारी हुई।
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया, डेब्यूटेंट चरणी का ‘चौका’, मंधाना ने जड़ा शतक
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के टी20 में डेब्यूटेंट खिलाड़ी श्री चरणी ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में चार विकेट लिए। चरणी ने 3.5 ओवर में महज 12 रन देकर इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वहीं, अमनजोत कौर व अरुंधति रेड्डी को 1-1 विकेट मिला।