इंग्लैंड क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
England Squad Ashes 2025: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज 21 नवंबर से पर्थ के मैदान पर शुरू होने जा रही है। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कमान ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के हाथों में है, जिन्होंने जीत का सूखा खत्म करने के इरादे से एक संतुलित स्क्वॉड चुना है।
टीम चयन का सबसे बड़ा आकर्षण दो गति के सौदागरों, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड, की टेस्ट टीम में वापसी है। चोट से पूरी तरह उबरने के बाद, इन दोनों तेज गेंदबाजों का शामिल होना कंगारू बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी चुनौती पेश करेगा। आर्चर अपनी सटीक लाइन-लेंथ और वुड अपनी जबरदस्त रफ्तार से पर्थ की उछाल भरी पिच का फायदा उठाना चाहेंगे। टीम में इनके अलावा गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स को भी तेज गेंदबाजी विकल्प के तौर पर शामिल किया गया है, जिससे आक्रमण काफी मजबूत दिखाई दे रहा है।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइन-अप में अनुभव और युवा जोश का मिश्रण है। जैक क्राउली और बेन डकेट सलामी बल्लेबाजों की भूमिका में होंगे, जबकि मध्यक्रम की जिम्मेदारी जो रूट और ओली पोप संभालेंगे। युवा और प्रतिभाशाली जेमी स्मिथ को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह मिली है, जो बल्ले से अहम योगदान देने की क्षमता रखते हैं। स्पिन विभाग में, टीम ने युवा ऑफ-स्पिनर शोएब बशीर पर भरोसा जताया है, जो ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
🚨 ASHES SQUAD 🚨 Your 12-player England Ashes squad for the first Test in Perth 📋 Read more 👇 — England Cricket (@englandcricket) November 19, 2025
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर एशेज टेस्ट जीतना है। टीम ने आखिरी बार 2011 में कंगारू धरती पर कोई टेस्ट मैच जीता था, जिसके बाद से उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा है। पिछले 10 साल से एशेज ट्रॉफी पर ऑस्ट्रेलिया का कब्जा है। कप्तान बेन स्टोक्स और कोच इस बार ‘बैजबॉल’ (Bazball) रणनीति के आक्रामक रवैये के साथ इस सूखे को खत्म करने और 2011 की सफलता को दोहराने की उम्मीद कर रहे हैं।
पहला टेस्ट: 21 नवंबर, पर्थ
दूसरा टेस्ट: 4 दिसंबर, गाबा, ब्रिस्बेन
तीसरा टेस्ट 17 दिसंबर, एडिलेड (डे-नाइट)
चौथा टेस्ट: 26 दिसंबर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG)
पांचवा टेस्ट: 4 जनवरी, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG)
ये भी पढ़ें: एशेज जीतने के लिए बैजबॉल को किया गया था डिजाइन, सीरीज से पहले रिकी पोंटिंग ने किया बड़ा खुलासा
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, ब्रायडन कार्स, जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, मार्क वुड।