दिनेश कार्तिक (सौजन्य-एक्स)
नई दिल्ली: पूर्व विकेटकीपर और बल्लेबाज दिनेश कार्तिक अब पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते नज़र आएंगे। दिनेश कार्तिक क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके है। जिसके बाद अब उन्होंने पार्ल रॉयल्स से जुड़ने का फैसला किया।
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को मंगलवार को पार्ल रॉयल्स ने एसए20 के तीसरे सत्र के लिए अनुबंधित किया जिससे वह अगले साल नौ जनवरी से शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीकी टी20 क्रिकेट लीग से जुड़ने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए।
आईपीएल में लंबे समय तक खेलने वाले 39 वर्षीय कार्तिक ने इस साल जून में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था और उन्हें आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने मेंटर (मार्गदर्शक) सह बल्लेबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया है।
Batter. Keeper. Finisher. 🇮🇳 Welcome to the #RoyalsFamily, @DineshKarthik 🔥 pic.twitter.com/f7bdcVFCRP — Paarl Royals (@paarlroyals) August 6, 2024
भारत के लिए तीनों प्रारूपों में 180 मैच खेलने वाले कार्तिक ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका में खेलने और वहां जाने की मेरी बहुत सारी यादें हैं और जब यह अवसर आया तो मैं मना नहीं कर सका क्योंकि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापस आना और रॉयल्स के साथ इस अविश्वसनीय प्रतियोगिता को जीतना कितना खास होगा।”
यह भी पढ़ें- 27 साल बाद क्या श्रीलंका ले जाएगा भारत के हाथों सीरीज, इस बार कोहली करेंगे भरपाई
कार्तिक ने पिछला प्रतिस्पर्धी टी20 मैच आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेला था। उन्होंने 2024 सत्र में 14 मैच में 187.36 के स्ट्राइक रेट से 326 रन बनाए थे। कार्तिक ने भारत के लिए आखिरी मैच 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्व कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
यह भी पढ़ें- कराची से आया भारतीय हॉकी टीम के लिए खास संदेश, विजेता की तरह खेलो और स्वर्ण तुम्हारा है
एक दिन पहले लीग के दूत बनाए गए कार्तिक ने कहा, ‘‘मैं पार्ल रॉयल्स टीम में शामिल होकर बहुत खुश हूं जिस टीम में काफी अनुभव, गुणवत्ता और क्षमता है। मैं निश्चित रूप से इस समूह में शामिल होने और एक रोमांचक सत्र में योगदान देने के लिए उत्सुक हूं।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)