ट्रेविस हेड (फोटो-सोशल मीडिया)
बारबाडोस: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतकीय पारी खेली। हेड को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 159 रनों से जीत हासिल कर ली। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत भी जीत के साथ की। इस मैच में हेड ने पहली पारी में 78 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 59 रन बनाए और दूसरी पारी में 95 गेंदों पर कुल 61 रन बनाए। हेड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 10 मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार मिले हैं। वो सबसे ज्यादा इस पुरस्कार को जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए हेड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 50 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 3196 रन बनाए हैं। हेड ने डब्ल्यूटीसी में अपना पहला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 2019 में 26 से 29 दिसंबर तक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड टेस्ट के दौरान जीता था। उस मैच में दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहली पारी में 114 और दूसरी पारी में 28 रन बनाए थे।
उनका दूसरा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 2021-22 एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ था, जो ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया था। उन्होंने पहली पारी में 148 गेंदों पर 152 रन बनाए और पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम को 9 विकेट से जीत दिलाने में मदद की। पांचवें टेस्ट में, हेड ने होबार्ट में शतक (101) बनाया और अपना तीसरा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।
हेड ने दिसंबर 2022 में एडिलेड में वेस्टइंडीज के खिलाफ 175 और नाबाद 38 रन की पारी खेली, जिससे उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। इसके तुरंत बाद ब्रिस्बेन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में उन्होंने 92 रनों की शानदार पारी खेली और फिर से यह सम्मान हासिल किया। सबसे खास प्रदर्शन उन्होंने WTC 2023 के फाइनल में किया, जहां भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट में पहली पारी में 159 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया। इस पारी के लिए उन्हें WTC में अपना छठा POTM अवॉर्ड मिला।
जोश हेजलवुड के पंच से पस्त हुए कैरेबियाई, ऑस्ट्रेलिया ने तीन दिनों में जीता मैच
इसके बाद जनवरी 2024 में वेस्टइंडीज (एडिलेड) और दिसंबर 2024 में भारत के खिलाफ एडिलेड और ब्रिस्बेन टेस्ट में भी उन्होंने POTM खिताब अपने नाम किया। अब ट्रेविस हेड WTC इतिहास में सबसे ज़्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके बाद इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और जो रूट हैं, जिन्होंने 5-5 बार यह पुरस्कार जीता है।
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए हेड से ज़्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अब तक सिर्फ छह दिग्गजों ने जीते हैं। शेन वॉर्न (17), रिकी पोंटिंग (16), स्टीव वॉ (14), स्टीव स्मिथ (13), ग्लेन मैकग्राथ (11) और एलन बॉर्डर (11) ने जीते हैं।