डेवोन कॉनवे और फिन एलन (सौजन्यः सोशल मीडिया)
ऑकलैंड: न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और फिन एलन ने न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया है। दोनों ने ही कप्तान केन विलियमसन की तरह एनुअल सेंट्रल कांन्ट्रेक्ट को ठुकरा दिया है। हालांकि डेवोन कॉनवे और फिन एलन ने साफ किया है कि वह ज्यादातर सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। लेकिन वह हर सीरीज के लिए नहीं खेलेंगे।
डेवोन कॉनवे और फिन एलन ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में करियर बनाने के लिए गुरुवार को न्यूजीलैंड क्रिकेट का केंद्रीय अनुबंध ठुकरा दिया। देश के क्रिकेट बोर्ड न्यूजीलैंड क्रिकेट ने यह घोषणा की। कॉनवे हालांकि एक समझौते के तहत न्यूजीलैंड की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने भी हाल में इस तरह का समझौता किया था। इसका मतलब यह है कि कॉनवे फ्रेंचाइजी क्रिकेट की अपनी प्रतिबद्धताएं आडे नहीं आने पर अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे।
यह भी पढ़ें: पीआर श्रजेश की टीम इंडिया को सलाह, बोले- लगातार ओलंपिक मेडल जीतने के लिए करना होगा ये काम
कॉनवे ने न्यूजीलैंड क्रिकेट द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘‘सबसे पहले, मैं इस व्यवस्था में मेरा समर्थन करने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट को धन्यवाद देना चाहता हूं। न्यूजीलैंड के लिए खेलना अब भी मेरी प्राथमिकता है और मैं न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करने और उसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जीत दिलाने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।”
न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी स्कॉट वेनिंक ने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड की तरफ से खेलने के लिए प्रतिबद्ध होने के डेवोन के फैसले से हम खुश हैं। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।” कॉनवे इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि डेवोन कॉनवे और फिन एलन से पहले चार अन्य खिलाड़ियों ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया है। जिसमें नाम ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, केन विलियमसन और एडम मिल्ने का शामिल हैं। वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के इस सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में नए और युवा खिलाड़ियों को जगह मिली है। जिसमें रचिन रवींद्र को पहली बार शामिल किया गया है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)