यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान (फोटो-सोशल मीडिया)
Delhi Capitals Women vs UP Warriorz Women, 7th Match: महिला प्रीमियर लीग 2026 का सातवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी, नवी मुंबई में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने टॉस जीतकर यूपी वारियर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। यूपी की टीम में एकमात्र बदलाव किया गया है।
टॉस जीतने के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा कि उनकी टीम पहले गेंदबाज़ी करेगी, क्योंकि दूसरी पारी में ओस आने से बल्लेबाज़ी आसान हो जाती है और यहां किसी भी लक्ष्य का पीछा किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पिछले मैच में टीम ने दबाव में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार कैरेक्टर दिखाया, जिससे आत्मविश्वास मिला है।
युवा खिलाड़ी नंदनी की तारीफ करते हुए जेमिमा ने कहा कि वह बहुत सटीक गेंदबाज़ी करती हैं और जिम्मेदारी लेने से नहीं डरतीं। टीम ने जल्दी जीत को लेकर बात की है, लेकिन फोकस प्रोसेस पर रहने और चीज़ों को सिंपल रखने का है। टीम संयोजन में कोई बदलाव नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: WPL में हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, ऐसा कारनामा करने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बनी
मेग लैनिंग ने कहा कि उनकी टीम भी पहले गेंदबाज़ी करना चाहती थी, क्योंकि पूरे टूर्नामेंट में पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। उनका मानना है कि किसी भी हाल में टीम को अच्छा खेल दिखाना होता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पर शुरुआत में दबाव बनाने का मौका मिलेगा और गेंदबाज़ों को खुद को साबित करने का अच्छा अवसर है। पिछले मैच से सुधार की जरूरत है, जिस पर टीम ने अच्छी चर्चा की है। दिल्ली की टीम में कई वर्ल्ड-क्लास खिलाड़ी हैं, जिन्हें वह अच्छी तरह जानती हैं और इस चुनौती को लेकर उत्साहित हैं। टीम में डिएंड्रा डॉटिन की जगह क्लो ट्रायोन को शामिल किया गया है।
दिल्ली कैपिटल्स: लिजेल ली (विकेट कीपर), शेफाली वर्मा, लॉरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), चिनेल हेनरी, मारिजाने कैप, स्नेह राणा, निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, नंदनी शर्मा, श्री चरणी
UP वॉरियर्स: मेग लैनिंग (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा, क्लो ट्रायोन, श्वेता सेहरावत (विकेट कीपर), सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना जॉय, शिखा पांडे, क्रांति गौड़