लौरा वोलवार्ड्स और दीप्ति शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
ICC Womens Ranking: भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने अपने करियर में पहली बार ICC महिला टी-20 इंटरनेशनल बॉलिंग रैंकिंग में नंबर-1 पोजीशन हासिल कर ली है। यह उपलब्धि उन्हें विशाखापत्तनम में श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 1 विकेट लेने के शानदार प्रदर्शन के बाद मिली। भारत ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया था। इस किफायती स्पेल के लिए दीप्ति को 5 रेटिंग पॉइंट मिले और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया।
वनडे बैटिंग रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने टॉप पोजीशन हासिल कर ली। आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्होंने अंतिम 2 मैचों में शतक बनाकर टीम को 3-0 की श्रृंखला जीत दिलाई। इस प्रदर्शन के बाद वोल्वार्ड्ट ने स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ते हुए नंबर-1 स्थान हासिल किया।
A splendid series against Ireland helped Laura Wolvaardt regain her No.1 spot in the ICC Women’s ODI Batting Rankings 🙌 🇿🇦 pic.twitter.com/xSWfFfif5z — ICC (@ICC) December 23, 2025
टी-20 इंटरनेशनल बॉलिंग रैंकिंग में दीप्ति के अलावा भारत की और भी गेंदबाजों ने सुधार किया। अरुंधति रेड्डी श्रीलंका मैच के बाद 5 पोजीशन ऊपर चढ़कर 36वें स्थान पर पहुंच गईं। इस तरह भारतीय गेंदबाजों की रैंकिंग में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला।
टी-20 इंटरनेशनल बैटिंग रैंकिंग में जेमिमा रोड्रिग्स भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा तरक्की करने वाली खिलाड़ी रही। श्रीलंका के खिलाफ उनके नाबाद अर्धशतक ने उन्हें 5 स्पॉट ऊपर उठाकर 9वें नंबर पर ला दिया। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड भी मिला। अब जेमिमा इस फॉर्मेट में स्मृति मंधाना (तीसरे नंबर) और शैफाली वर्मा (10वें नंबर) के साथ टॉप 10 में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: बड़ी उपलब्धि की दहलीज पर विराट कोहली, बनेंगे सचिन तेंदुलकर के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय
प्रोटियाज टीम की अन्य खिलाड़ी सुने लुस ने वनडे बैटिंग रैंकिंग में 7 पोजीशन ऊपर चढ़कर 34वें स्थान पर जगह बनाई। ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण वह वनडे ऑलराउंडर्स में 11 नंबर ऊपर उठकर 22वें नंबर पर पहुंच गईं। इसके अलावा, आर्लेन केली वनडे बॉलिंग में 5 पोजीशन ऊपर 27वें स्थान पर पहुंचीं, जबकि गैबी लुईस और एमी हंटर क्रमशः 18वें और 28वें स्थान पर बने।