दीप्ति शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
Deepti Sharma Becomes 1st Women’s Cricketer: भारतीय महिला टीम और श्रीलंका महिला टीम के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय महिला टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने एक इतिहास रच दिया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दीप्ति सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली बॉलर बन गई है।
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मुकाबले में दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट चटकाए। इन तीन विकेटों के साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शुट की बराबरी कर ली है। मेगन शुट ने अपने करियर में 151 विकेट ली है। वहीं अब दीप्ति शर्मा 151 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गई है।
इसके साथ ही स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में तीसरे T20I मैच में श्रीलंका की कविशा दिलहारी को आउट करके 150 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर (पुरुष या महिला) बन गईं। दीप्ति शर्मा ने इस मुकाबले में चमारी अट्टापट्टू, कविशा दिलहारी, मलशा शेहानी का विकेट लिया।
टी20आई क्रिकेट में भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा विकेट लिया है। वो महिला या पुरुष क्रिकेट में 150 विकेटों का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई है। अगर महिला क्रिकेट की बात करें तो राधा यादव ने 100 से ज्यादा विकेट लेने में सफल रही है। वहीं पुरुष क्रिकेट में अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने 100 से ज्यादा टी20आई विकेट लिए हैं।
ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए इस मुकाबले की बात करें, तो श्रीलंकाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 112 रन बनाए। इस पारी में इमेशा दुलानी ने सर्वाधिक 27 रन बनाए, जबकि हसिनी परेरा ने 25 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से रेणुका सिंह ने 4 विकेट निकाले, जबकि दीप्ति शर्मा के हाथ 3 विकेट लगे।
यह भी पढ़ें: IND W vs SL W: शेफाली वर्मा की धुआंधार पारी में उड़ा श्रीलंका, भारत ने टी20 सीरीज पर किया कब्जा
इसके जवाब में भारत ने 13.2 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। भारत की तरफ से शेफाली वर्मा ने 42 गेंदों में 3 छक्कों और 11 चौकों के साथ 79 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 21 रन जुटाए। श्रीलंका की ओर से दोनों विकेट कविशा दिलहारी के नाम रहे।