मोहम्मद सिराज और आकाश दीप (फोटो-सोशल मीडिया)
Dale Steyn Predicts Siraj Will Take Fifer In 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दोनों टीमों ने 4-4 बदलाव किए हैं। जसप्रीत बुमराह को इस मुकाबले में आराम दिया गया है। पांचवें टेस्ट में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई मोहम्मद सिराज कर रहे हैं। वहीं उनका साथ आकाशदीप और प्रसिद्ध कृष्णा देंगे।
इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान ओली पोप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। स्टेन ने कहा कि इस मैच में मोहम्मद सिराज अपना पांच विकेट हॉल लेंगे।
Siraj to take a fifer in 5th Test. — Dale Steyn (@DaleSteyn62) July 30, 2025
स्टेन ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा कि सिराज पांचवें टेस्ट मैच में पांच विकेट हॉल लेंगे। स्टेन ने भारतीय टीम के इस तेज गेंदबाज पर भरोसा जताया है कि ओवल का विकेट जैसा है उससे सिराज को जरूर मदद मिलेगी। मौजूदा सीरीज़ में भारत की ओर से संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज सिराज ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 70 रन देकर छह विकेट लिए थे।
यह भी पढ़ें: 21वीं सदी में दूसरी बार हुआ ऐसा! गिल ने कोहली के इस अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी की
सिराज ऐसा प्रदर्शन दोहराने में नाकाम रहे थे। लॉर्ड्स में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में दो इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया और दूसरी पारी में भी दो विकेट लिए। चौथे टेस्ट मैच में उन्होंने 30 ओवर गेंदबाजी की और 140 रन देकर एक विकेट लिया।
भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच में सिराज के पास भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने का मौका होगा। 31 वर्षीय इस तेज गेंदबाज के नाम अब तक टीम इंडिया के लिए 100 मैचों में 199 विकेट दर्ज हैं। 4 नवंबर 2017 को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए एक टी20I मैच में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद से सिराज ने 40 टेस्ट मैचों में 114 विकेट, 44 वनडे मैचों में 71 विकेट और 16 टी20I मैचों में 14 विकेट लिए हैं।
वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कम से कम 100 विकेट लेने वाले चार भारतीय गेंदबाज़ों में से एक हैं और उन्होंने इंग्लैंड में अब तक खेले गए 11 टेस्ट मैचों में कुल 37 बल्लेबाज़ों को आउट किया है। इन 37 विकेटों में से उन्होंने 2023 में 7 से 11 जून तक द ओवल में खेले गए WTC 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के ख़िलाफ पांच विकेट लिए हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ 32 विकेट चटकाए हैं।