
विराट कोहली (फोटो-सोशल मीडिया)
Dale Steyn lauds Virat Kohli after his Ranchi masterclass: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली ने शतक जड़कर टीम को जीत दिला दी। विराट के इस पारी के बाद साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि कोहली की खेल के प्रति प्रतिबद्धता कमाल की है। जहां 38 साल के अधिकतर खिलाड़ी घर से बाहर निकलने में कतराते हैं वहीं वो शतक लगा रहे हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली ने अपने करियर का शानदार 52वां शतक जड़ते हुए एक बार फिर साबित कर दिया कि भले ही वह टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हों, लेकिन वनडे क्रिकेट में उनकी बादशाहत अब भी बरकरार है। उन्होंने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि वो मानसिक रूप से बहुत मजबूत है।
स्टेन ने जियोस्टार से कहा, ‘‘जब आप 37 या 38 साल के अधिकतर खिलाड़ियों से बात करते हैं तो वे कहते हैं कि उन्हें घर, अपने कुत्ते, अपने बच्चों को छोड़ना पसंद नहीं है। लेकिन कोहली मानसिक रूप से ऐसी स्थिति में हैं जहां वह पहले की तरह भारत के लिए खेलने के लिए उत्सुक हैं। आप इसे विकेटों के बीच दौड़, फ़ील्डिंग करते और डाइव लगाते हुए देख सकते हैं। वह मानसिक रूप से युवा और तरोताज़ा हैं और क्रिकेट में बने रहना चाहते हैं।”
यह भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे वनडे के लिए रायपुर पहुंची भारतीय टीम, रोहित-कोहली पर होगी सभी की नजरें
उन्होंने कहा,‘‘विराट कोहली ने पिछले 15-16 साल में 300 से अधिक वनडे खेले हैं इसलिए वह काफी अनुभव रखते हैं। यह उनके शरीर और दिमाग में है। अगर वह तीन दिन की बारिश के बाद भी यहां पहुचते तो भी उनकी तैयारी पर कोई असर नहीं पड़ता। वह मानसिक रूप से मज़बूत हैं, अच्छी तरह से सोच सकते हैं और गेंद को बल्ले पर आते हुए देख सकते हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी यही करते हैं। वह स्वयं पर भरोसा रखते हैं क्योंकि वह पिछले लंबे समय से खेल रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह अब भी पहले की तरह खेलने को लेकर उत्साहित रहते हैं।”
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 83वां शतक लगाने के बाद कोहली ने अपने करियर के इस दौर में अपनी मानसिकता और तैयारी के बारे में बात की थी। कोहली ने कहा कि मैं बहुत अधिक तैयारी में यकीन नहीं रखता। मेरा सारा क्रिकेट मानसिक रहा है। मैं शारीरिक रूप से बहुत मेहनत करता हूं। जब तक मेरी फिटनेस का स्तर अच्छा है और मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं तब तक सब ठीक है।






