ऋतुराज गायकवाड़ (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में चेन्नई की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक चल रहा है। अब तक चेन्नई की टीम ने कुल 4 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उसे एक मैच जीत जबकि तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मैच में दिल्ली की टीम से चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही सीएसके को इस सीजन में लगातार तीन हार मिल चुकी हैं। इसके बाद चेन्नई का मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाला है। इस मैच में चेन्नई को जीतना ही होगा। अगर चेन्नई पंजाब को नहीं हराती है तो वो प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो सकती है।
चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 में अपना पांचवां मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ मुल्लापुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मुकाबले में अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। इसी कड़ी में आइए अब चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में संभावित बदलाव के बारे में बात कर लेते हैं।
चेन्नई के लिए उसकी ओपनिंग सबसे बड़ी कमजोरी के रूप में उबर कर सामने आ रही है। ऐसे में डेविन कॉनवे आ सकते हैं। माना जा रहा है कि उनके साथ रचिन रवींद्र ओपनिंग करने के लिए आ सकते हैं। इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने मीडिल ऑर्डर में भी बदलाव कर सकती है। माना जा रहा है कि शेख रशीद को हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर की जगह प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। हालांकि विजय शंकर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फिफ्टी लगाई, लेकिन इसके लिए उन्होंने ज्यादा गेंद ले ली। ऐसे में चेन्नई उन्हें अगले मैच के लिए ड्रॉप भी कर सकती है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इसके अलावा गेंजबाजी में चेन्नई सुपर किंग्स की बदलाव नहीं करना चाहेगी। चेन्नई के लिए खलील अहमद, मुकेश चौधरी व मतीशा तीक्षणा अब तक संतुलित गेंदबाजी करते हुए देखे गए हैं। स्पिनर्स के रूप में इस टीम के पास अश्विन, जडेजा और खलील अहमद भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।