
चेन्नई सुपर किंग्स (फोटो-आईपीएल)
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा नहीं रहा है। चेन्नई की टीम इस सीजन में अब 10वें पायदान पर ही अपना सफर खत्म करेगी। चेन्नई ने अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में जीत मिली। जबकि 10 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। जिस कारण अब टीम सबसे निचले स्थान पर है। चेन्नई के खराब सीजन के बाद टीम के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि वे तालिका में सबसे नीचे रहने के ही हकदार थे।
हालांकि, उन्होंने अगले साल दमदार योजनाओं के साथ वापसी का वादा किया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट से मुकाबले को हारने के बाद फ्लेमिंग ने कहा कि हम नीचे रहना पसंद नहीं करते । हम अच्छा खेलना चाहते थे। हमारा लक्ष्य आखिरी दो मैचों में बेहतर प्रदर्शन था। लेकिन अब एक ही रह गया है। शायद हम इस बार सबसे नीचे रहने के ही हकदार थे क्योंकि हमने ऐसी ही क्रिकेट खेली है। इससे बचा नहीं जा सकता।
उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति उन्हें पता है और शीर्षक्रम के बल्लेबाजों की विफलता ने उनके अभियान को ढर्रे से उतार दिया। हमें अपनी टीम को ढर्रे पर लाना होगा । हमारे पास अगले साल के लिये मजबूत रणनीति है लिहाजा सभी पहलुओं पर काम किया जायेगा । इस साल शीर्षक्रम से अच्छे रन नहीं मिलने के कारण ऐसा हो नहीं पाया।
धोनी के कूल माइंड पर वैभव सूर्यवंशी का वार, दिल्ली में आया 14 वर्षीय होनहार बल्लेबाज के नाम का तूफान
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि बहुत सारे बल्लेबाजी क्रम अच्छी शुरूआत पर निर्भर करते हैं जो हमें नहीं मिल सकी। हमने टुकड़ों में ही अच्छा खेल दिखाया। तेज गेंदबाज अंशुल कम्बोज ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड दौरे पर भारत ए टीम में भी उनका चयन हुआ है। उसकी रफ्तार 138-139 के आसपास है। उसकी सबसे बड़ी ताकत उसकी लैंग्थ है और सपाट विकेट पर भी उसने अच्छा प्रदर्शन किया। इंग्लैंड की सीम और स्विंग लेती विकेटों पर वह प्रभावी साबित होगा।






