AI जेनरेटेड फोटो
Satvik Deswal: किसी टूर्नामेंट या टीम में जगह बनाने के लिए गलत दस्तावेज पेश करने के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं, लेकिन पुदुचेरी क्रिकेट से जुड़ा ताजा विवाद इस मुद्दे को एक बार फिर चर्चा में ले आया है। हाल ही में पुदुचेरी नेटिव क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट को एक औपचारिक पत्र भेजकर सात्विक देसवाल नाम के खिलाड़ी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
एसोसिएशन की ओर से भेजे गए ईमेल में कहा गया है कि सात्विक देसवाल ने पुदुचेरी क्रिकेट टीम के लिए क्वालिफाई करने और खेलने के उद्देश्य से अपने दस्तावेजों में हेराफेरी की है। शिकायत के मुताबिक, इस संबंध में बीसीसीआई एसीयू को एक महीने से भी अधिक समय पहले जानकारी दे दी गई थी, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई या जवाब सामने नहीं आया है।
ईमेल में यह भी आरोप लगाया गया है कि सिर्फ सात्विक ही नहीं, बल्कि कई अन्य खिलाड़ी भी कथित तौर पर इसी तरह के तरीकों का इस्तेमाल कर पुदुचेरी की ओर से मैच खेल रहे हैं। इससे एलिजिबिलिटी वेरिफिकेशन प्रक्रिया की ईमानदारी और अब तक किए गए सुधारात्मक कदमों की प्रभावशीलता पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं। एसोसिएशन का मानना है कि यदि इस तरह के मामलों पर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो स्थानीय खिलाड़ियों के साथ अन्याय होता रहेगा।
शिकायत में बीसीसीआई एसीयू से अपील की गई है कि मामले की तुरंत समीक्षा की जाए और यह बताया जाए कि अब तक क्या कदम उठाए गए हैं। ईमेल में यह भी कहा गया है कि एसीयू की जिम्मेदारी बनती है कि वह मिली शिकायतों को स्वीकार करे और जांच की प्रगति या नतीजों के बारे में जानकारी दे। एसोसिएशन ने साफ किया है कि यदि सप्ताह के अंत तक कोई जवाब नहीं मिला, तो वे इस मुद्दे को मीडिया के जरिये जनता के सामने लाने को मजबूर होंगे।
शिकायत के अनुसार, सात्विक देसवाल 18 साल के लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं। उन पर आरोप है कि वे पुदुचेरी टीम के लिए खेलने की जरूरी शर्त, यानी कम से कम एक साल तक पुदुचेरी के निवासी और बोनाफाइड होने की पात्रता को पूरा नहीं करते। इसके अलावा, ईमेल में यह भी दावा किया गया है कि सात्विक 10 अगस्त 2025 तक हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन लीग में खेल चुके थे।
ये भी पढ़ें: अपमान की कड़वी यादें… टेम्बा बावुमा ने साझा किया ‘बौना’ कहे जाने का दर्द, कहा- बातें याद रहती हैं
इस पूरे मामले पर क्रिकेट एसोसिएशन पुदुचेरी के पूर्व अध्यक्ष पी दामोदरन ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने रेवस्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि यह पूरी तरह झूठी कहानी है और पुदुचेरी नेटिव क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन पर 50 करोड़ रुपये का मुकदमा किया जाएगा। दामोदरन के अनुसार, उनके वकील इस मामले में कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रहे हैं।