क्रिस वोक्स (फोटो-सोशल मीडिया)
Chris Woakes Ruled Out Of 5th Test Vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के दौरान इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड टीम के मुख्य गेंदबाज क्रिस वोक्स केनिंग्टन ओवल से बाहर हो गए हैं। इस टेस्ट मैच के पहले दिन वोक्स को बाउंड्री बचाते हुए कंधे में चोट लगा। जिसके बाद वो अब सीरीज के अंतिम मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
गुरुवार को टेस्ट मैच के पहले दिन फील्डिंग करते समय क्रिस वोक्स को कंधे में चोट लग गई थी और टीम के फिजियो बेन डेविस ने उन्हें जम्पर को कंधे पर लगाने में मदद की और उन्हें मैदान से बाहर ले गए। ऐसा लग रहा है कि उनका कंधा डिसलोकेट हो गया है। हालांकि इंग्लैंड ने चोट की बारे में कुछ अधिक जानकारी नहीं दी है।
इंग्लैंड और बेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि सीरीज के अंत में अब आगे की जांच की जाएगी। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि मिड-ऑफ से दौड़कर वापस आने के बाद करुण नायर की गेंद पर फील्डिंग करते समय उनका बायां कंधा डिसलोकेट हो गया है या फिर किसी और तरह की चोट लगी है।
गस एटकिंसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में वोक्स के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे इसके बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन वह अच्छे नहीं दिख रहे हैं। सीरीज के आखिरी मैच में ऐसा होना बहुत दुखद होता है। क्रिस वोक्स को पूरा समर्थन मिलेगा। इस मुकाबले में क्रिस वोक्स ने ओवल में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 14 ओवर में 46 रन देकर केएल राहुल का विकेट लिया।
अब इंग्लैंड की टीम को क्रिस वोक्स की कमी खलेगी। आईसीसी के नियमों के अनुसार, किसी भी विकल्प को बल्लेबाजी या गेंदबाजी की अनुमति नहीं है, इसलिए अब बाकी टेस्ट के लिए एक गेंदबाज कम होगा। वहीं एक बल्लेबाजी का विकल्प भी कम हो गया है।
यह भी पढ़ें: डेल स्टेन ने की बड़ी भविष्यवाणी, 5वें टेस्ट में इस भारतीय गेंदबाज की होगी चांदी
ओवल में खेला जा रहा यह मुकाबला कम स्कोर वाला बनाते जा रहा है। यहां गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिल रही है। अब इस मुकाबले में इंग्लैंड गस एटकिंसन, जेमी ओवर्टन और जोश टंग पर निर्भर रहेगी। हालांकि तीनों बहुत दिन कोई मुकाबला खेल रहे हैं। अब देखना होगा कि इंग्लैंड की टीम इसको कैसे मैनेज करती है।
वहीं उसके अलावा इंग्लैंड के पास जेकब बेथेल, जो रूट का स्पिन ऑप्शन भी उपलब्ध है। वहीं हैरी ब्रूक भी कुछ ओवर फेंक सकते हैं। लेकिन ओवल की पिच से स्पिनरों के लिए मददगार नहीं लग रही है। अब देखना होगा भारतीय स्पिनर इस पिच से कितना फायदा उठा सकते हैं।