चेतेश्वर पुजारा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने वाला है। पांच मैचों की ये टेस्ट सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम है। हालांकि भारतीय टीम इस समय खिलाड़ियों की चोट से जुझ रही है। इसी बीच बड़ी खबर ये है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा की एंट्री हो गई है।
दरअसल, चेतेश्वर पुजारा पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि वह घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। जहां उनका शानदार फॉर्म देखने मिला। पुजारा ने रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा। लेकिन फिर भी उनकी टीम में वापसी नहीं हो है। वहीं क्रिकेट फैंस भी ये मांग कर रहे थे कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पुजारा को मौका मिलना चाहिए। ऐसे में अब उनकी मांग पूरी हो गई है।
हालांकि, चेतेश्वर पुजारा को यह मौका बल्लेबाज के तौर पर नहीं मिला और ना ही वो पिच पर चहलकदमी करते हुए दिखाई देंगी। बल्कि वह कमेंट्री बॉक्स से आपको इंटरटेन करते हुए दिखाई देंगे। टूर्नामेंट में वह हिन्दी भाषा में कमेंट्री करने वाले हैं। यह पहला मौका होगा जब वह किसी मुकाबले में कमेंट्री करने वाले हैं।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चेतेश्वर पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने अपने करियर में कंगारुओं के खिलाफ 25 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जहां 49 की औसत से उन्होंने 2074 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 11 फिफ्टी शामिल है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर भी उन्होंने 11 टेस्ट खेले हैं। जहां 47 की औसत से उन्होंने 993 रन बनाए है। ऑस्ट्रेलिया में उनकी सबसे बड़ी पारी 193 रनों की है।
चेतेश्वर पुजारा ने 2010 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। अब तक उन्होंने 103 मैच खेले हैं। 176 पारियों में पुजारा ने 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 19 शतक के साथ-साथ 35 अर्धशतक भी लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में भारत की दो टेस्ट सीरीज जीत में पुजारा ने बल्ले से अहम भूमिका निभाई थी। इसके बावजूद उन्हें इस बार टीम में जगह नहीं मिली है।