चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाएंट्स अपने सबसे महंगे कप्तान के साथ खेल रही है। 27 करोड़ की कीमत में खरीदे गए कप्तान ऋषभ पंत का इस सीजन में बल्ला बिल्कुल खामोश है। उनकी इस खराब फॉर्म का असल टीम पर भी पड़ रहा है। लखनऊ इस वक्त अंक तालिका में छठे स्थान पर है। उसके कुल 9 मुकाबले खेल लिए हैं। जिसमें से टीम को 5 में जीत और 4 मुकाबलों मे हार मिली है। अगर बात करें कप्तान ऋषभ पंत की खराब फॉर्म पर तो अब फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट भी इस पर बात करने लगे हैं।
लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत का बल्ला इतना खामोश क्यों है? इसी बीच भारत के अनुभवी टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने पंत की इस खराब फॉर्म पर अपनी बात रखी है। उन्होंने ऋषभ पंत की खराब फॉर्म के पीछे की वजह पर बात की है।
चेतेश्वर पुजारा ने ऋषभ पंत की खराब फॉर्म पर बात करते हुए कहा है कि, “जब पंत टेस्ट मैच खेलते हैं तो उनके पास सोचने और खेलने और खेलने के लिए ज्यादा समय होता है। उन्हें पता होता है कि गेंदबाज उन्हें आउट करने की कोशिश कर रहे हैं। उस समय फिल्डिंग अटैकिंग होती है, स्लिप में खिलाड़ी होते हैं, जिससे उन्हें खेलने के लिए गैप मिल जाते हैं। लेकिन टी20 में चीजें बहुत तेज होती हैं, जो शायद पंत के लिए मुश्किल बन जाती हैं।”
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेलते हुए ऋषभ पंत ने 9 मैचों में से 8 बार बल्लेबाजी की है। इस आठ पारियों के दौरान उनके बल्ले से केवल 106 रन निलके हैं। वहीं, औसत 13.25 की और स्ट्राइक रेट महज 96.36 का रहा है। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 63 रन का रहा है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ये पारी खेली थी।