चेतेश्वर पुजारा और गौतम गंभीर (फोटो- सोशल मीडिया)
भारतीय टीम को आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाना है। मौजूदा सीजन में IPL का फाइनल मुकाबला 3 जून को होने वाला है। इसके बाद 17 दिन के बाद 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में रिटायरमेंट की वजह से तीन सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर. अश्विन टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
ऐसे में पहली बार किसी विदेशी दौरे के दौरान टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों की भरमार होगी। ये ही कारण है कि लोग इस दौरे में भारतीय टीम को अनुभवहीन के तौर पर देख रहे हैं। वहीं, भारती टीम के लिए 100 टेस्ट मैचों से ज्यादा खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा ने गौतम गंभीर के फॉन कॉल पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है।
सीनियर खिलाड़ी की गौरमूजादगी के बाद इंग्लैंड दौरे में टीम के पास यकीनन अनुभव की कमी होगी। हाल में एक इंटरव्यू के दौरान चेतेश्वर पुजारा से कोच गौतम गंभीर के फॉन कॉल के बारे में सवाल पूछा गया। पुजारा से पूछा गया कि क्या उन्हें इंग्लैंड दौरे से पहले कोच गौतम गंभीर का फोन कॉल आया?
कोच गौतम गंभीर के फोन कॉल के सवाल पर चेतेश्वर पुजारा ने बताया कि अभी तक उनका कॉल नहीं आया है। इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह वापसी के लिए तैयार हैं। पुजारा ने कहा- मैं तैयार हूं। मुझे पता नहीं कि वे मुझे लेंगे या नहीं। लेकिन अगर मुझे मौका मिलता है, तो हां देश का फिर से प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।
इसके आगे पुजारा ने कहा कि एक क्रिकेटर के तौर पर, आपको हमेशा लगता है कि जब तक आप फिट है, जब तक आप योगदान दे रहे हैं, और अगर मेरा घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन है, और मैं अच्छी तैयारी कर रहा हूं, अगर मुझे मौका मिलता है, तो हां, मैं टीम का हिस्सा बनकर बहुत खुश हो जाउंगा।
भारत में कब और कैसे देखें IND A vs ENG A टेस्ट मैच? जानें लाइव टेलीकास्ट से लेकर अन्य डिटेल
भारतीय टीम के लिए चेतेश्वर पुजारा ने 103 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 43.60 की औसत के साथ कुल 7195 रन बनाए हैं। टेस्ट करियर में पुजारा ने कुल 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट टीम में पूजारा ने इंडिया के कई बार महत्वपूर्ण व मैच जीताऊ पारियां खेली हैं। लेकिन वो कई समय से टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं।