जसप्रीत बुमराह (फोटो-सोशल मीडिया)
Chetan Sharma on Jasprit Bumrah workload management: जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांच मुकाबले में 3 मुकाबले ही खेले। जिसके बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा है। हालांकि, बीसीसीआई की पूर्व चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा ने बुमराह का समर्थन करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को फिजियो की सलाह माननी चाहिए।
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने जसप्रीत बुमराह के आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा कि खिलाड़ियों को फिजियो की सलाह माननी चाहिए क्योंकि वे चीजों को बेहतर समझ सकते हैं। क्योंकि आप जब डॉक्टर की सलाह मानते हो तो ज्यादा फिट रहते हो। यह ठीक एक डॉक्टर और मरीज की तरह हैं।
लगातार चोटों से जूझने वाले बुमराह पांच मैच की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान पहला, तीसरा और चौथा टेस्ट मैच खेले थे। जिन दो टेस्ट मैचों में वह नहीं खेले, उसमें मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की और टीम को जीत दिलाया।
चेतन शर्मा ने सोमवार को देश के सार्वजनिक सेवा प्रसारक प्रसार भारती द्वारा लंदन स्थित क्रिकेट विश्लेषक कंपनी क्रिकविज के साथ दूरदर्शन पर ‘द ग्रेट इंडियन क्रिकेट शो’ के 104 एपिसोड के प्रसारण के लिए किए गए समझौते के इतर कहा कि अगर मेडिकल टीम सलाह देती है, अगर डॉक्टर मुझे कहता है कि मुझे एंटीबायोटिक खाने होंगे तो मुझे ऐसा करना होगा। यदि हमारे फिजियो किसी खिलाड़ी को काम के बोझ के प्रबंधन के लिए कह रहे हैं तो मुझे लगता है कि हमें उनकी बात सुननी चाहिए क्योंकि वे चीजों को बेहतर समझते हैं।
लगभग आधे दशक तक कपिल देव के साथ एक मजबूत तेज गेंदबाजी साझेदारी बनाने वाले चेतन शर्मा ने टेस्ट और वनडे में 125 से अधिक विकेट चटकाए। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में टीम के प्रदर्शन ने उन्हें विश्वास दिलाया है कि टीम अगले महीने यूएई में शुरू होने वाला एशिया कप जीतेगी।
यह भी पढ़ें: टी20 एशिया कप में इस प्लेयर ने खेले हैं सबसे ज्यादा मैच, पांड्या के पास है आगे निकलने का मौका
चेतन शर्मा ने कहा कि मुझे पता है कि जो भी चुना जाएगा वह देश के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा और मुझे भारत के इंग्लैंड में प्रदर्शन पर बेहद गर्व है। मुझे पूरा विश्वास है कि हम एशिया कप (जो टी20 प्रारूप में खेला जाएगा) जरूर जीतेंगे क्योंकि उसके बाद हम भारत में टी20 विश्व कप (2026 में) खेलेंगे। जब आप अपनी सरजमीं पर (विश्व कप) खेल रहे हों तो यह बहुत बड़ी बात होती है। अगर इरादा सही हो तो नतीजे भी अच्छे ही होंगे।
इस कार्यक्रम में 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य मदन लाल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी मुरली कार्तिक, आकाश चोपड़ा और प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल भी मौजूद थे। (भाषा इनपुट के साथ)