टीम इंडिया (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। यह मैच दुबई में खेला जा रहा है, जहां बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए दो ओवर में बांग्लादेश के दो बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया है। हालांकि ये मुकाबला भारतीय टीम के लिए काफी खास है, क्योंकि इस मैच में भारत के सात बल्लेबाज डेब्यू कर रहे हैं।
दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी लगभग 8 सालों के बाद खेला जा रही है। आखिरी बार ये टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था, जहां भारत को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस साल हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के ऐसे बहुत कम खिलाड़ी खेल रहे हैं, जो पहले भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं। मगर शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और हर्षित राणा यो सभी वो खिलाड़ी हैं, जो पहली बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने हैं।
इनके अलावा प्लेइंग-11 में शामिल रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी खेल चुके हैं। ऐसे में डेब्यू कर रहे खिलाड़ियों के लिए ये टूर्नामेंट काफी स्पेशल बनने वाला है, जहां वो भारत को ट्रॉफी तक पहुंचाने का काम करने वाले हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि आईसीसी टूर्नामेंट में भारत अब तक विश्व कप 2023 के फाइनल से लगातार 11 टॉस हार चुका है। एकदिवसीय मैचों में किसी टीम द्वारा टॉस हारने का यह संयुक्त रूप से सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। भारतीय टीम ने इस मामले में नीदरलैंड की बराबरी कर ली है। नीदरलैंड ने मार्च 2011 और अगस्त 2013 के बीच 11 टॉस गंवाए थे।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा।
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फ़िक़ुर रहीम, जाकेर अली, मेहदी हसन मिराज़, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंज़िम हसन, मुस्तफ़िज़ुर रहमान।