कप्तान रोहित शर्मा को आउट करने के बाद कप्तान पैट कमिंस
एडिलेड : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का विकेट लेना इतना आसान नहीं माना जाता है, लेकिन अगर यह विकेट विरोधी टीम के कप्तान द्वारा लिया जाए, तो इसकी खुशी दोगनी हो जाती है। रोहित शर्मा को आउट करने के बाद कुछ इसी अंदाज में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस खुश होते दिखाई दिए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम पर 157 रनों की बढ़त बनाकर भारतीय टीम को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का मौका दिया तो भारतीय टीम के बल्लेबाज ताश के पत्ते की तरह बिखर गए। भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज अच्छी तरह से बल्लेबाजी नहीं कर सका।
इसी दौरान विराट कोहली के आउट होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए और उन्होंने अपनी पारी के दौरान केवल 15 गेदों का सामना किया और 6 रन बना सके। इसके बाद कप्तान पैट कमिंस के शिकार हो गए। रोहित शर्मा के बल्ले से लगकर जैसे ही गेंद विकेट में घुसी तो पैट कमिंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पैट कमिंस कमिंस को अब पक्का यकीन हो गया कि उनकी टीम अब आसानी से दूसरा टेस्ट मैच जीत जाएगी। पैट कमिंस को ऐसा लगता था कि जब रोहित शर्मा मैदान पर रहेंगे तब मैच जीतना मुश्किल होगा। इसलिए पैट कमिंस ने जैसे ही रोहित को बोल्ड किया, तो उनकी खुशी छलक उठी।
खेल की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के द्वारा अपनी पहली पारी में 180 रन बनाए गए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाए हैं और 157 रनों की भारी भरकम लीड ले ली है। भारतीय टीम को इस लीड को खत्म करने के लिए अभी भी 29 रनों की जरूरत है और केवल पांच खिलाड़ी आउट होने शेष हैं।