
जैन नकवी (सोर्स- इंस्टाग्राम)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत में इन दिनों आईपीएल खेला जा रहा है, जिसका रोमांच चरम पर है। इस लीग में कई तरह के खिलाड़ी अब तक देखने मिल गए हैं, जो क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचा रहे हैं और फैंस को हैरान कर रहे हैं। इसी बीच एक ऐसा खिलाड़ी सुर्खियों में छा गया है, जिसने महज 26 गेंदों में शतक लगाकर क्रिकेट जगत को चौंका दिया है।
यूरोपियन क्रिकेट लीग के टी10 मैच में गजब का रोमांच देखने को मिला। जहां एक बल्लेबाज ने ऐसी बल्लेबाजी की कि विरोधी टीम के गेंदबाज पस्त हो गए। यह टी10 मैच 16 अप्रैल को इटली के बोलोग्ना में दो स्थानीय टीमों सिविडेट और मार्खोर मिलानो के बीच हुआ। इस मैच में पहले खेलते हुए मार्खोर मिलानो ने निर्धारित 10 ओवर में 210/2 रन बनाए।
मैच में स्टार रहे मार्खोर मिलानो टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान जैन नकवी, जो पारी का आगाज करने उतरे थे। उन्होंने महज 37 गेंदों में नाबाद 160 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने अपनी इस विध्वंसक पारी में 24 छक्के और 2 चौके भी लगाए। इस पारी के दौरान जैन नकवी का स्ट्राइक रेट 432.43 रहा। खास बात यह रही कि उन्होंने महज 26 गेंदों में अपना शतक ठोक दिया।
23 साल के जैन नकवी ने अपनी पारी के दौरान सिविडेट के गुरप्रीत सिंह की धज्जियां उड़ा दीं। गुरप्रीत पारी का आखिरी ओवर फेंकने आए। जहां जैन नकवी ने उनकी 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाए। इस दौरान गुरप्रीत के दो ओवर में कुल 53 रन आए। वहीं सिविडेट के कप्तान कुलजिंदर सिंह और भी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने दो ओवर में कुल 29 रन दिए।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अगर जैन नकवी की बात करें तो वह इटली की टीम के लिए खेलते हैं। 23 वर्षीय जैन नकवी ने 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में इटली का प्रतिनिधित्व किया है। जहां उन्होंने 4 मैचों में सिर्फ 7 रन बनाए हैं। उनका खेल देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहे हैं।






