कैमरून ग्रीन (फोटो- सोशल मीडिया)
Cameron Green Sold To KKR For 25.20 Crore : जैसा कि पहले से कयास लगाए जा रहे थे, वैसा ही नजारा आईपीएल 2026 के ऑक्शन में देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर फ्रेंचाइजियों ने जमकर बोली लगाई और आखिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये की भारी रकम में अपनी टीम में शामिल कर लिया। ग्रीन इस ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक साबित हुए।
🚨 CAMERON GREEN BECOMES THE MOST EXPENSIVE OVERSEAS BUY AT AN IPL AUCTION. 🚨 – He’ll however receive only 18cr as per the new BCCI rules for foreigners, the rest 7.20cr will be used towards players welfare. pic.twitter.com/MjsRLH07Qh — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 16, 2025
जब कैमरून ग्रीन का नाम ऑक्शन में पुकारा गया तो शुरुआत में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जबरदस्त खींचतान देखने को मिली। कुछ ही देर बाद चेन्नई सुपर किंग्स भी इस रेस में कूद पड़ी। केकेआर और सीएसके के बीच काफी देर तक बिडिंग वार चलती रही, लेकिन अंत में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाजी मार ली और ग्रीन को अपने खेमे में शामिल कर लिया।
कैमरून ग्रीन ने साल 2022 से अब तक 21 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 32.56 की औसत और 160.30 की स्ट्राइक रेट से 521 रन बनाए हैं। ग्रीन के नाम टी20I में 42 चौके और 31 छक्के दर्ज हैं, साथ ही उन्होंने 6 अर्धशतक भी लगाए हैं। गेंदबाजी में भी वह उपयोगी साबित हुए हैं और 23.25 की औसत व 8.90 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 3 विकेट 35 रन रहा है।
आईपीएल में कैमरून ग्रीन अब तक दो सीजन खेल चुके हैं। उन्होंने 2023 में मुंबई इंडियंस और 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान ग्रीन ने 29 मैचों की 28 पारियों में 41.6 की औसत और 153.7 की स्ट्राइक रेट से कुल 707 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनके नाम 62 चौके और 32 छक्के हैं, साथ ही उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं। हालांकि, इस लीग में उन्होंने अब तक गेंदबाजी नहीं की है।
ये भी पढ़ें: अभिज्ञान कुंडू ने रचा इतिहास, अंडर-19 में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने
अगर कैमरून ग्रीन के कुल टी20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 63 मुकाबलों में 33.35 की औसत और 151.07 की स्ट्राइक रेट से 1334 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 111 चौके और 63 छक्के लगाए हैं, साथ ही 1 शतक और 8 अर्धशतक उनके नाम दर्ज हैं। गेंदबाजी में ग्रीन ने 34.42 की औसत और 9.05 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट हासिल किए हैं, जो उन्हें एक बेहतरीन ऑलराउंडर बनाता है।