फोटो सौजन्यः वीडियो स्क्रीनग्रैब
दुबईः दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर आईपीएल 2024 का खुमार देखने को मिला। दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 के खिताब जीतने पर बधाई दी। साथ ही बुर्ज खलीफा ने केकेआर के को-ओनर शाहरुख खान को भी टीम के जीत पर बधाई दी। 26 मई को खेले गए आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसआरएच 113 रन पर ढेर हो गई थी। वहीं केकेआर ने 10.3 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया था।
आईपीएल फाइनल जीतने के दो दिन बाद दुनिया की सबसे इमारत बुर्ज खलीफा पर्पल रंग में रंगा हुआ नजर आया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। केकेआर द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में बुर्ज खलीफा टीम के रंगों बैंगनी और सुनहरे रंग में सजाया गया है। बुर्ज खलीफा पर केकेआर टीम और को-ओनर शाहरुख खान को भी जीत की बधाई का संदेश दिया गया है।
View from the top 👉 It’s all PURPLE! 💜 pic.twitter.com/IqMJQnbxlY — KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 28, 2024
बात करें फाइनल मुकाबले की तो, आईपीएल के 17वें सीजन में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में लड़खड़ा गई और टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के बाद 18.3 ओवर में महज 113 रन पर ढेर हो गई थी। यह आईपीएल फाइनल का सबसे कम स्कोर भी रहा। इस सीजन में शुरू से दबदबा बनाने वाले केकेआर के लिए यह लक्ष्य बनाना महज औपचारिकता थी, उसने वेंकटेश अय्यर (नाबाद 52 रन) और रहमनुल्लाह गुरबाज (39 रन) की मदद से यह स्कोर 10.3 ओवर में दो विकेट पर 114 रन बनाकर हासिल कर लिया था। वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंद में चार चौके और तीन छक्के लगाकर इस सीजन का चौथा अर्धशतक जड़ा था, जबकि गुरबाज ने 32 गेंद में पांच चौके और दो छक्के जड़े थे।