ब्रायन बेनेट (फोटो-सोशल मीडिया)
बुलवायो: साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में जिम्बाब्वे को बड़ा झटका लगा है। टीम के ओपनर खिलाड़ी ब्रायन बेनेट कन्कशन के कारण मैच से बाहर हो गए हैं। पहली पारी के दौरान ब्रायन बेनेट को सिर में चोट लग गई थी। बेनेट ने जिम्बाब्वे के लिए 28 गेंदों में 19 रन बनाए। उसके बाद उन्हें सिर पर चोट लगी और वो मैच से बाहर हो गए हैं।
ब्रायन बेनेट की जगह टीम में प्रिंस मासवाउरे को शामिल किया गया है। बेनेट को छठे ओवर में क्वेना मफाका को हुक करने की कोशिश करते समय हेलमेट पर चोट लग गई थी। कन्कशन प्रोटोकॉल के अनुसार, वह खेल में आगे कोई भूमिका नहीं निभाएंगे। 36 वर्षीय प्रिंस मासवाउरे अब उनकी जगह बल्लेबाजी करेंगे। प्रिंस मासवाउसे अपना 10वां टेस्ट मैच खेलेंगे।
बेनेट ने मई में इंग्लैंड के खिलाफ खेल के दौरान जिम्बाब्वे के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने नॉटिंघम में पहली पारी में शानदार 139 रन बनाए थे। उनका चोटिल होना टीम के लिए बड़ा झटका है। उम्मीद है कि वो जल्द ही ठीक होकर मैदान पर वापसी करेंगे।
28 जून को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 19 वर्षीय लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने अपने टेस्ट डेब्यू पर ही शानदार 153 रनों की पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका की किस्मत पूरी तरह बदल दी। जब टीम मुश्किल स्थिति में 23/3 पर थी, तब प्रीटोरियस क्रीज पर आए और पूरी आक्रमकता के साथ खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका को 418/9 तक पहुंचाया।
19 साल और 93 दिन की उम्र में, वे दक्षिण अफ्रीका के सबसे कम उम्र के टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए और टेस्ट डेब्यू पर शतक लगाने वाले देश के सातवें खिलाड़ी भी। तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश ने भी कमाल करते हुए आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 100 रनों की शानदार पारी खेली और दिन के अंतिम ओवर में अपना शतक पूरा किया।
लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने डेब्यू में रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका के लिए करने वाले…
प्रीटोरियस ने बाएं हाथ के स्पिनर वेलिंगटन मसाकाद्जा की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। कुल मिलाकर उन्होंने 160 गेंदों में चार छक्के और 11 चौके लगाए। वो तनाका चिवांगा की गेंद पर टॉप-एज पुल शॉट खेलने के प्रयास में मिड-ऑन पर कैच आउट हो गए। प्रीटोरियस ने पूरी पारी में कोई मौका नहीं दिया।