सरफराज खान (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Sarfaraz Khan Selection Controversy: बीसीसीआई ने मंगलवार को विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कप्तानी में 15 सदस्यीय भारत ए टीम का ऐलान किया, जो दक्षिण अफ्रीका ए टीम के खिलाफ 2 प्रथम श्रेणी मैच खेलेगी। टीम में मध्यक्रम के प्रमुख बल्लेबाज सरफराज खान को शामिल नहीं किया गया, जिससे क्रिकेट फैंस में नाराज़गी और सवाल खड़े हो गए। इस चयन को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने विवादास्पद टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने सरफराज के चयन न होने को लेकर अपने मत व्यक्त किए। इस मुद्दे ने सोशल मीडिया पर भी जोर पकड़ लिया और बहस तेज कर दी।
शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “क्या सरफराज खान को उसके उपनाम की वजह से टीम में जगह नहीं दी गई? सिर्फ पूछ रही हूं। इस मुद्दे पर गौतम गंभीर का स्टैंड होगा, ये भी हम जानते हैं।” अपने पोस्ट के माध्यम से शमा ने कहीं न कहीं भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा है।
शमा मोहम्मद के पोस्ट की भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आलोचना की है। पूनावाला ने एक्स पर लिखा, “यह महिला और उनकी पार्टी बीमार हैं। रोहित शर्मा को मोटा कहने के बाद, अब वह और उनकी पार्टी हमारी क्रिकेट टीम को भी सांप्रदायिक आधार पर बांटना चाहती हैं। देश का बंटवारा करके मन नहीं भरा क्या? उसी टीम में मोहम्मद सिराज और खलील अहमद खेलेंगे। भारत को सांप्रदायिक और जातिगत आधार पर बांटना बंद करो।”
शमा को इससे पहले मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मोटा खिलाड़ी और सबसे बेकार कप्तान कहने पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया में हो रही धर्म की राजनीति? सरफराज के बहाने इन मुस्लिम नेताओं ने कोच गंभीर पर साधा निशाना
सरफराज ने आखिरी बार भारत ‘ए’ के लिए कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेला था, जहां उन्होंने 92 रनों की शानदार पारी खेलकर सबको प्रभावित किया था। 27 वर्षीय यह बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक रहा है। पिछले पांच सालों में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका औसत 110.47 रहा है, जिसमें पांच अर्धशतक और 10 शतक शामिल हैं, और उन्होंने 2,541 रन बनाए हैं। भारत के लिए आखिरी बार पिछले साल नवंबर में वह खेले थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में सरफराज ने शतक लगाया था। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इंडिया ए टीम में सरफराज खान को जगह न दिए जाने की वजह इंजरी को बताया था।
एजेंसी इनपुट के साथ