बिहार रणजी टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Ranji Trophy Plate Group Final 2025-26: बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप का खिताब बिहार ने अपने नाम किया। बिहार ने मणिपुर को 568 रनों से हराकर एलीट ग्रुप में एंट्री मार ली है। अब अगले सीजन से बिहार की टीम रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एलीट ग्रुप में खेलते दिखेगी। इस सीजन बिहार ने तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया और राज्य को गौरवान्वित किया।
पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप के फाइनल मुकाबले में बिहार ने मणिपुर को 568 रन के विशाल अंतर से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। 22 से 26 जनवरी तक चले इस मुकाबले में बिहार ने दोनों पारियों में 500 से अधिक रन बनाए, जबकि मणिपुर दोनों पारियों को मिलाकर भी 500 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सकी।
मैच में मणिपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन बिहार के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही दबदबा बना लिया। पहली पारी में कप्तान सकीबुल गनी ने शानदार 108 रन बनाए, वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज विपिन सौरभ ने 143 रन की बेहतरीन पारी खेली। निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए सूरज कश्यप ने 83 रन जोड़कर टीम को 522 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इसके जवाब में मणिपुर की पहली पारी 264 रन पर सिमट गई और उसे पहली पारी के आधार पर 258 रन की भारी बढ़त गंवानी पड़ी।
दूसरी पारी में भी बिहार का दबदबा जारी रहा। टीम ने 6 विकेट पर 505 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। सलामी बल्लेबाज पियूष सिंह ने 322 गेंदों में नाबाद 216 रन की यादगार पारी खेली। यह पियूष का पहला दोहरा शतक रहा। खालिद आलम ने 81 रन बनाए, जबकि रघुवेंद्र प्रताप सिंह 90 रन बनाकर शतक से चूक गए।
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy 2025-26 में बंगाल की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची, सर्विसेज को पारी और 46 रनों से हराया
पहली पारी की बढ़त को मिलाकर बिहार ने मणिपुर के सामने जीत के लिए 764 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। जवाब में मणिपुर की दूसरी पारी भी 195 रन पर सिमट गई और टीम को 568 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। दूसरी पारी में बिहार के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। सूरज कश्यप और हिमांशु सिंह ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि प्रशांत सिंह को दो सफलता मिली। रघुवेंद्र प्रताप सिंह और आकाश विभूति राज ने एक-एक विकेट लिया।
ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए बिहार के कप्तान सकीबुल गनी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं मणिपुर के फेरोइजम जोतिन सिंह को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। फेरोइजम ने टूर्नामेंट में 335 रन बनाने के साथ-साथ 15 विकेट भी झटके।