मिचेल स्टार्क (फोटो- सोशल मीडिया)
Mitchell Starc: ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग में 18 जनवरी को ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए मिचेल स्टार्क ने शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। तेज गेंदबाज स्टार्क ने ब्रिस्बेन के बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह झकझोर दिया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिस्बेन हीट की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही। सिडनी सिक्सर्स की ओर से नई गेंद संभाल रहे मिचेल स्टार्क ने शुरुआती ओवरों में ही दबाव बना दिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज जैक वाइल्डरमथ को आउट कर ब्रिस्बेन को पहला झटका दिया। इसके बाद स्टार्क का कहर यहीं नहीं रुका और उन्होंने लगातार अंतराल पर विकेट चटकाकर विपक्षी टीम को संभलने का मौका नहीं दिया।
मिचेल स्टार्क ने इस मुकाबले में कुल 4 ओवर गेंदबाजी की और 35 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। उनकी रफ्तार, स्विंग और सटीक लाइन-लेंथ के आगे ब्रिस्बेन के बल्लेबाज काफी परेशान नजर आए। स्टार्क की इस घातक गेंदबाजी ने मैच की दिशा काफी हद तक सिडनी सिक्सर्स के पक्ष में मोड़ दी।
🚨 4 WICKETS FOR MITCHELL STARC IN THE MUST WIN MATCH 🚨 – The Clutch man in Big moments. pic.twitter.com/hflA056V9s — Johns. (@CricCrazyJohns) January 18, 2026
स्टार्क का यह प्रदर्शन उनके हालिया शानदार फॉर्म का ही हिस्सा है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की एशेज सीरीज में भी उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की थी। स्टार्क ने एशेज की 10 पारियों में 19.93 की औसत से 31 विकेट झटके और सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उनकी अगुआई में ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी। इसी दमदार प्रदर्शन के चलते उन्हें आईसीसी ने दिसंबर 2025 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ भी चुना था।
स्टार्क की घातक गेंदबाजी के बावजूद ब्रिस्बेन हीट की ओर से नाथन मैकस्वीनी ने संघर्षपूर्ण पारी खेली। उन्होंने 54 गेंदों में 69 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ब्रिस्बेन ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए।
172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की टीम ने संयम और समझदारी के साथ बल्लेबाजी की। टीम की ओर से स्टीव स्मिथ ने अहम भूमिका निभाई और 40 गेंदों में 54 रन की उपयोगी पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों का भी उन्हें अच्छा साथ मिला, जिससे सिडनी सिक्सर्स ने यह मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम कर लिया।
इस मुकाबले में मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी और स्टीव स्मिथ की जिम्मेदार बल्लेबाजी ने सिडनी सिक्सर्स को एक और अहम जीत दिलाई। स्टार्क का मौजूदा फॉर्म टीम के लिए आने वाले मुकाबलों में भी बड़ी ताकत साबित हो सकता है।