बेन स्टोक्स और ऋषभ पंत (फोटो- सोशल मीडिया)
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया दूसरा मुकाबला बर्मिंघम में खेलेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से खेला जाना है। शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया इस मुकाबले को किसी भी हाल में अपने नाम करना चाहेगी।
पहले टेस्ट में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। उन्होंने लीड्स मुकाबले की दोनों पारियों में शतक लगाकर कई रिकॉर्ड्स को अपने नाम किया। ये ही कारण है कि उनकी बल्लेबाजी कला को देखकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने मंगलवार 1 जून को पंत की जमकर तारीफ की।
इंग्लिश कप्तान ने एजबेस्टन टेस्ट के एक दिन पहले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज व उपकप्तान ऋषभ पंत के बारे में बात की। स्टोक्स ने पंत की तारीफ करते हुए कहा- वो ऋषभ पंत के बहुत बड़े प्रसंशक हैं। लीड्स टेस्ट के दौरान मैं उनके आक्रमक रवैये को देखकर खुद को मुस्कुराने से नहीं रोक पाया।
इसके आगे इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान ने कहा कि भले ही वो विपक्षी टीम में हैं, लेकिन मुझे ऋषभ पंत को क्रिकेट खेलते हुए देखना काफी पसंद है। मुझे उनका खेलने का वो तरीका पसंद है, जो वो क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में खेलते हैं। जब आप उन्हें खुला होकर खेलने देते हैं, तो फिर वहीं होता है जो लीड्स टेस्ट में हुआ था।
यह भारत की दिक्कत… बेन स्टोक्स ने टीम इंडिया में बुमराह फैक्टर को किया खारिज
इससे पहले उन्होंने दूसरे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी पर भी बात की। उनका मानना है कि बुमराह की मौजूदगी होने या न होने से टीम को फर्क नहीं पड़ता है। उनका ध्यान बुमराह पर नहीं, बल्कि सीरीज में आगे के मैचों को जीतने पर है। बता दें कि दूसरे टेस्ट मुकाबले में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय बना हुआ है।